सिमडेगा : एंथ्रेक्स के वैक्सीन से 22 मवेशी की मौत
!!रविकांत!! सिमडेगा : एंथ्रेक्स के वैक्सीन लगाने के बाद अब तक 22 मवेशी की मौत हो चुका है. उक्त मामला ठेठईटांगर प्रखंड के अंबा पानी बुढापहाड़ टोली में सामने आया है. ग्रामीण इलयास लुगून ने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा एंथ्रेक्स के बचाव के लिए एक सप्ताह पूर्व में मवेशियों को लगाया गया था. वैक्सीन […]
!!रविकांत!!
सिमडेगा : एंथ्रेक्स के वैक्सीन लगाने के बाद अब तक 22 मवेशी की मौत हो चुका है. उक्त मामला ठेठईटांगर प्रखंड के अंबा पानी बुढापहाड़ टोली में सामने आया है. ग्रामीण इलयास लुगून ने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा एंथ्रेक्स के बचाव के लिए एक सप्ताह पूर्व में मवेशियों को लगाया गया था. वैक्सीन लगाने के स्थान पर फूलने की शिकायत आने लगी. उसके बाद मवेशी मरने लगे. अब तक 22 मवेशी की मौत हो चुकी है.
मुख्य रूप से इलयास लुगून का एक बकरी, मनबहाल लुगून का एक गाय व बकरी, धर्मदास लुगून का एक बकरी, जुनूल लुगून का एक बकरी, मनसुख लुगून का दो खस्सी, बुआस लुगून का एक चास्सी, जोलेन लुगून का एक बकरी, अंजोर डांग का दो बकरी, बेंजामीन डांग का एक खस्सी, ग्राबियल डांग का एक खस्सी, इज्रायल डांग का एक खस्सी की मौत हो चुकी है.
घटना की सूचना मिलने पर पशुपालन विभाग की टीम में शामिल डॉ रविनंदन, डा विरेंद्र कुमार, डा विजय कुमार सहित पशुपालन कर्मी पहुंचे. मामले की जांच की. चिकित्सकों ने बताया कि मामले को रांची को दे दिया गया है. रांची से चिकित्सकों की टीम गांव में पहुंचकर मवेशी की हुई मौत के मामले की जांच की करेगी.