सिमडेगा : सूचना अधिकार कार्यकर्ता इफ्तखारूल हक ने झारखंड राज्य विद्युत निगम के चेयरमैन को को पत्र लिख कर विद्युत समस्या से अवगत कराया है. पत्र में उन्होंने कहा है कि जिले में विद्युत व्यवस्था काफी लचर है. 10-12 घंटे ही बिजली उपलब्ध करायी जाती है. इसके अलावा कभी तार टूटने एवं इंस्यूलेटर जलने के बहाने भी बिजली काटी जाती है. फ्यूज बांधने के बहाने घंटो बिजली काट दी जाती है.
अनियमित रूप से लोड शेडिंग किया जाता है. अर्धरात्रि में भी लोड शेडिंग किया जाता है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. फ्रेंचाइजी से शिकायत करने पर कहा जाता है कि विद्युत विभाग द्वारा विद्युत सामग्री उपलब्ध नहीं करायी जाती है. इस समस्या को लेकर सारी जिम्मेवारी विद्युत विभाग की है. जबकि विद्युत विभाग के पदाधिकारियों का कहना है कि 11 हजार लाइन की जिम्मेवारी फ्रेंचाइजी की है.