पढ़ाई-लिखाई कराने के बहाने 25 जनवरी को पटना ले गयी थी
पटना में नौकरानी के काम में लगा दिया, मारपीट भी की जाती थी सिमडेगा : नाबालिग बच्ची की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस आशय की जानकारी डीएसपी प्रदीप उरांव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि केरसई थाना क्षेत्र के करंगागुड़ी भेलवाटोली निवासी मरियानुस […]
पटना में नौकरानी के काम में लगा दिया, मारपीट भी की जाती थी
सिमडेगा : नाबालिग बच्ची की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस आशय की जानकारी डीएसपी प्रदीप उरांव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.
उन्होंने बताया कि केरसई थाना क्षेत्र के करंगागुड़ी भेलवाटोली निवासी मरियानुस सोरेंग की पुत्री 12 वर्षीया सुष्मिता सोरेंग को गांव की ही नीलम केरकेट्टा पढ़ाई-लिखाई कराने के बहाने 25 जनवरी 2018 को पटना ले गयी थी. पटना जाने के बाद सुष्मिता ने अपने माता-पिता को बताया था कि उसे नौकरानी के काम पर लगा दिया गया है और नीलम केरकेट्टा द्वारा उसके साथ मारपीट की जाती है.
इसके बाद 27 मई को नीलम केरकेट्टा की मां द्वारा सुष्मिता के परिजनों को सूचना दी गयी कि उनकी बच्ची की मौत हो गयी है, किंतु सुष्मिता के परिजनों को लगा कि उसकी हत्या की गयी है. उसके बाद परिजनों से थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने नीलम केरकेट्टा को गिरफ्तार कर लिया.