अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायें योजना का लाभ : विधायक
सिमडेगा : केंद्र सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर भाजपा की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में शहरी क्षेत्र के सांयपुर में भाजपा द्वारा समरसता संपर्क कार्यक्रम के तहत बैठक का आयोजन किया गया. मौके पर विधायक विमला प्रधान ने कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए […]
सिमडेगा : केंद्र सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर भाजपा की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में शहरी क्षेत्र के सांयपुर में भाजपा द्वारा समरसता संपर्क कार्यक्रम के तहत बैठक का आयोजन किया गया. मौके पर विधायक विमला प्रधान ने कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही हैं, जिसका लाभ लोगों को उठाना चाहिए. प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, जन-धन योजना, सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना एवं इंद्रधनुष योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं हैं. कार्यकर्ता उक्त योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करें. जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास मंत्र के साथ कार्य कर रही है. युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण दिया. जा रहा है.