कांग्रेस पार्टी ने भगवान बिरसा मुंडा के शहादत दिवस
सिमडेगा : कांग्रेस पार्टी ने भगवान बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. जिलाध्यक्ष अनूप केसरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नगर भवन स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. जिलाध्यक्ष श्री केसरी ने कहा कि बिरसा मुंडा ने जल, जंगल व जमीन के लिए संघर्ष किया. साथ […]
सिमडेगा : कांग्रेस पार्टी ने भगवान बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. जिलाध्यक्ष अनूप केसरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नगर भवन स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. जिलाध्यक्ष श्री केसरी ने कहा कि बिरसा मुंडा ने जल, जंगल व जमीन के लिए संघर्ष किया. साथ ही दलितों, शोषितों व आदिवासियों के लिए भी लड़ाई लड़ी. संघर्ष में ही उन्होंने जान की आहूति दे दी. यही कारण है कि उन्हें भगवान बिरसा मुंडा की उपाधि दी गयी. हम आज उनके पदचिह्नों पर चलने की आवश्यकता है. मौके पर मौजूद लोगों ने भगवान बिरसा मुंडा के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया.
जिला उपाध्यक्ष विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम व संताल परगना काश्तकारी अधिनियम भगवान बिरसा मुंडा की देन है. इस मौके पर मुख्य रूप से नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, डीडी सिंह, समी आलम, रावेल लकड़ा, सीमा सीता एक्का, कैलाश बामलिया, अनूप लकड़ा, बिरंजन बाड़ा, जेम्स पी केरकेट्टा, पतरस एक्का, महताब आलम, जोन तिर्की, मो इसलाम व सुशील लकड़ा सहित अन्य उपस्थित थे.