सफाई मजदूर बढ़ाने का लिया निर्णय
पक्का घर से 50 व खपरैल घर से 30 रुपये प्रति माह कचरा उठाने का लगेगा पैसा दुकानों का लॉटरी पूर्व की तरह ही होगा, तेलंगा खड़िया सरना स्मारक बनाने का निर्णय सिमडेगा : नगर परिषद बोर्ड की बैठक सोमवार को हुई. इसकी अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू ने की. बैठक में प्रत्येक वार्ड […]
पक्का घर से 50 व खपरैल घर से 30 रुपये प्रति माह कचरा उठाने का लगेगा पैसा
दुकानों का लॉटरी पूर्व की तरह ही होगा, तेलंगा खड़िया सरना स्मारक बनाने का निर्णय
सिमडेगा : नगर परिषद बोर्ड की बैठक सोमवार को हुई. इसकी अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू ने की. बैठक में प्रत्येक वार्ड में साफ-सफाई के लिए सफाई मजदूर बढ़ाने का निर्णय लिया गया. कार्यपालक पदाधिकारी जगबंधु महथा ने कहा कि एसएचजी ग्रुप की महिलाओं से पूरे शहरी क्षेत्र के घरों का सर्वे कराया जायेगा. उसके बाद घर-घर जाकर कचरा उठाया जायेगा. इसके एवज में पक्का मकान मालिक को प्रति माह 50 रुपये व खपरैल घर के मालिक को 30 रुपये प्रति माह देने होंगे. वहीं ऐसे वार्ड, जहां पानी की व्यवस्था नहीं है, वहां पर सोलर चालित मिनी जलमीनार से जलापूर्ति करने का निर्णय लिया गया. नगर परिषद के कर्मियों को कहा गया कि वे लोग दिन के 10 बजे से शाम पांच बजे तक कार्यालय में रहें. दोपहर में लंच के लिए जा सकते है. ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में जेई को विभिन्न वार्डों में योजना को लेकर प्राक्कलन बनाने का निर्देश दिया गया.
कहा गया कि सरकार से राशि मिलने पर सभी वार्डों में जरूरत के मुताबिक निर्माण कार्य किया जायेगा. वहीं जनप्रतिनिधियों ने कहा कि वर्तमान में नयी दुकानों का लॉटरी पूर्व के नियमों के अनुसार ही किया जायेगा. नयी दुकान जो बन रही है, उसमें आरक्षण का प्रावधान किये जाने पर विचार किया जायेगा. बैठक में तेलंगा खड़िया सरना स्मारक बनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, कार्यपालक पदाधिकारी जगबंधु महथा, जेइ उत्पला सरदार , नंदू यादव, सीटी मैनेजर अनंत खलखो, रोहित गुड़िया, सीएमएम राहिल गुड़िया व लेखापाल विनोद साहू के अलावा सभी वार्ड पार्षद उपस्थित थे.