अधिकार दिवस में 185 आवेदन मिले
बानो(सिमडेगा) : बानो प्रखंड कार्यालय परिसर में 19 मई से आयोजित छह दिवसीय अधिकार दिवस में 185 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गयी. स्वास्थ्य जांच डॉ शंभु कुमार ने की. अधिकार दिवस में जलछाजन विभाग में 130 आवेदन प्राप्त हुए. पशुपालन विभाग में 150 लोगों के बीच दवा व कीट का वितरण, शिविर […]
बानो(सिमडेगा) : बानो प्रखंड कार्यालय परिसर में 19 मई से आयोजित छह दिवसीय अधिकार दिवस में 185 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गयी. स्वास्थ्य जांच डॉ शंभु कुमार ने की. अधिकार दिवस में जलछाजन विभाग में 130 आवेदन प्राप्त हुए. पशुपालन विभाग में 150 लोगों के बीच दवा व कीट का वितरण, शिविर में कन्यादन के 12, वृद्धापेंशन के 80 आवेदन, इंदिरा आवास के 12मत्स्य पालन में 11 आवेदन प्राप्त हुए. शिविर में 24 मई को मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.
उन्होंने लोगों को अधिकार दिवस के बारे जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अधिकार दिवस के तहत ग्रामीणों को विकास योजना के बारे अवगत करना है. शिविर में मनरेगा योजना व स्वयं सहायता समूह व बाल विकास विकास परियोजना कार्यालय के द्वारा लोगों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. मौके पर सभी विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.