नियमित योग करें और निरोग रहें

अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित योग शिविर में विधायक, डीसी, एसपी ने भी भाग लिया सिमडेगा : अलबर्ट एक्का स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को योग का आयोजन किया गया. यहां लगभग 3000 लोगों ने योग किया. कार्यक्रम का उदघाटन विधायक विमला प्रधान ने किया. उपायुक्त जटांशकर चौधरी ने योग की शपथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2018 6:30 AM

अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित योग शिविर में विधायक, डीसी, एसपी ने भी भाग लिया

सिमडेगा : अलबर्ट एक्का स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को योग का आयोजन किया गया. यहां लगभग 3000 लोगों ने योग किया. कार्यक्रम का उदघाटन विधायक विमला प्रधान ने किया. उपायुक्त जटांशकर चौधरी ने योग की शपथ दिलायी. वहीं विधायक ने साफा सिमडेगा की शपथ दिलायी. इस दौरान लोगों को योग के कई गुर सिखाये गये.
पतंजलि योग एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के सदस्यों ने प्रणायाम व सूर्य नमस्कार सहित योग कराये. मौके पर योग से होने वाले लाभ के बारे में भी बताया गया. प्रशिक्षकों ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन योग करें. नियमित योग करने से कई बीमारियां दूरी होती है. ऐसे में नियमित योग करें और निरोग रहें. उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी कई दिनों से की जा रही थी. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में योग के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार के अलावा विभिन्न विभाग के पदाधिकारी, विभिन्न संगठनों एवं संस्थानों के सदस्य सहित आम लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version