बानो : हादसा में आनंदपुर के बीडीओ समेत चार घायल
बानो-मनोहरपुर पथ बेड़ाहोंजेर के समीप कार व टेंपो की टक्कर में आनंदपुर बीडीओ सहित चार लोग घायल हो गये. घायल लोगों को रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया. बीडीओ मनोज कुमार तिवारी अपने निजी कार्य से कोलेबिरा गये हुए थे. वहां से कार से आनंदपुर लौटने क्रम में बेड़ाहोंजेर के समीप सामने से आ रहे […]
बानो-मनोहरपुर पथ बेड़ाहोंजेर के समीप कार व टेंपो की टक्कर में आनंदपुर बीडीओ सहित चार लोग घायल हो गये. घायल लोगों को रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया. बीडीओ मनोज कुमार तिवारी अपने निजी कार्य से कोलेबिरा गये हुए थे. वहां से कार से आनंदपुर लौटने क्रम में बेड़ाहोंजेर के समीप सामने से आ रहे टेंपो से सीधी भिड़ंत हो गयी. टेंपो में सवार चालक मो मुजफ्फर, सवारी मो दिलशाद अंसारी व बानो निवासी आंगनबाड़ी सेविका मूल्याणी कंडुलना घायल हो गये.