मदर टेरेसा एएनएम ट्रेनिंग स्कूल में मना डॉक्टर्स डे

बानो़ : मदर टेरेसा एएनएम ट्रेनिंग स्कूल, बानो में डॉक्टर्स डे मनाया गया. संस्थान की छात्राएं, ट्यूटर और स्टाॅफ ने मिल कर संस्थान के निदेशक डॉ प्रहलाद मिश्रा को पुष्पगुच्छ एवं उपहार देकर सम्मानित किया. संस्थान की ट्यूटर अर्चना एक्का ने डाॅक्टर दिवस के बारे में बताया कि डॉक्टर्स डे डाॅ विधान चंद्र राय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2018 6:43 AM
बानो़ : मदर टेरेसा एएनएम ट्रेनिंग स्कूल, बानो में डॉक्टर्स डे मनाया गया. संस्थान की छात्राएं, ट्यूटर और स्टाॅफ ने मिल कर संस्थान के निदेशक डॉ प्रहलाद मिश्रा को पुष्पगुच्छ एवं उपहार देकर सम्मानित किया. संस्थान की ट्यूटर अर्चना एक्का ने डाॅक्टर दिवस के बारे में बताया कि डॉक्टर्स डे डाॅ विधान चंद्र राय के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता है.
स्कूल के निदेशक डॉ प्रहलाद मिश्रा ने भी स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न बंगाल के मुख्यमंत्री डॉ विधान चंद्र राय के जन्मदिवस और निर्वाण दिवस के अवसर पर उन्हें सम्मान व श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि इनके जीवन से हम सब को सीख लेनी चाहिये. स्वार्थ में लिप्त आज के सामाजिक परिवेश में भी डाॅक्टर्स ही दूसरों के सुख-दुख में अपना जीवन बिताते हैं. हम सब के ब्लड का ग्रुप कुछ भी हो परंतु दिमाग में हर समय बी पॉजिटिव ग्रुप रहना चाहिये. तब ही हम जीवन में कुछ ऊंचा उठ सकते हैं. मंच संचालक छात्रा मटिलदा तिर्की ने डाक्टर्स डे की बधाई देते हुये धन्यवाद ज्ञापन किया.

Next Article

Exit mobile version