साइकिल से घर लौट रही महिला के साथ सिमडेगा में तीन लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

सिमडेगा :जिले के बीरू मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तामड़ा पालामाड़ा पुल के पास एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. घटना के बाद तीनों आरोपी फरार हैं. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक, पीड़िता शनिवार शाम करीब सात बजे साइकिल से अपने घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2018 7:24 AM

सिमडेगा :जिले के बीरू मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तामड़ा पालामाड़ा पुल के पास एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. घटना के बाद तीनों आरोपी फरार हैं. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता शनिवार शाम करीब सात बजे साइकिल से अपने घर तामड़ा लौट रही थी. इसी क्रम में पालामाड़ा पुल के निकट तामड़ा निवासी अरबाज खान सहित तीन लोगों ने उसे जबरन रोक लिया. इसके बाद वहां से कुछ दूर ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया.

घटना के बाद पीड़िता मुफस्सिल थाना पहुंची और अरबाज खान सहित दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया. इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छापामारी की जा रही है .

Next Article

Exit mobile version