रविकांत@सिमडेगा
लेवी मांगने आये तीन अपराधियों को पुलिस ने जाल बिछा कर पकड़ने में सफलता हासिल की. जानकारी के मुताबिक करंगागुड़ी के निकट चल रहे पुलिया निर्माण कार्य करा रहे संवेदक से कुछ अपराधियों ने लेवी की मांग की थी. लेवी देने के लिए संवेदक ने अपराधियों को सोमवार को बुलाया था. इस बीच घटना की सूचना एसपी को दी गयी.
एसपी संजीव कुमार ने एक टीम गठन कर पुलिस को मजदूरों के वेश में करंगागुड़ी निर्माण कार्य स्थल पर सोमवार को भेज दिया. तय तिथि पर तीनों अपराधी दोनाली बंदूक लेकर निर्माण स्थल पर पहुंचे. सबसे पहले अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की. इसी दौरान मजदूर के वेश में तैनात पुलिस के जवानों ने मोरचा संभाल लिया.
मौके पर ही पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अपराधी विलाल अली भागने लगा. पुलिस ने लगभग दो किलोमीटर तक पीछा कर विलाल को भी पकड़ लिया. इस दौरान पुलिस को गोली भी चलानी पड़ी, जिससे कोई भी हताहत नहीं हुआ.
ये पकड़े गये
पकड़े गये अपराधियों में सूरज कुमार यादव, गड़ियाजोर कुरडेग, मो अफरोज खां, भट्ठी टोली सिमडेगा, मो विलाल अली, खैरन टोली सिमडेगा शामिल है. पकड़े गये अपराधियों के पास से एक दोनाली बंदूक, 8 गोली, 1 मोबाईल, 1 बाईक बरामद किया गया है.
क्या कहते हैं एसपी
एसपी संजीव कुमार ने बताया कि पकड़े गये दो अपराधी पूर्व में भी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. कुमार ने बताया कि पकड़े गये सूरज यादव के खिलाफ केरसई तथा कुरडेग थाना में मामला दर्ज है. वहीं अफरोज के खिलाफ ओड़िशा के कुतरा थाना में आर्म्स एक्ट तथा सिमडेगा थाना में अपराधिक मामले दर्ज हैं.