लेवी लेने आये तीन अपराधी पकड़े गये
सिमडेगा : लेवी मांगने आये तीन अपराधियों को पुलिस ने जाल बिछा कर धर दबोचा. इनमें सूरज कुमार यादव (गड़ियाजोर कुरडेग निवासी), मो अफरोज खां (भट्ठी टोली सिमडेगा निवासी) व मो विलाल अली (खैरन टोली सिमडेगा निवासी) शामिल हैं. बताया गया कि करंगागुड़ी के समीप पुलिया निर्माण कार्य चल रहा है. कार्य के संवेदक से […]
सिमडेगा : लेवी मांगने आये तीन अपराधियों को पुलिस ने जाल बिछा कर धर दबोचा. इनमें सूरज कुमार यादव (गड़ियाजोर कुरडेग निवासी), मो अफरोज खां (भट्ठी टोली सिमडेगा निवासी) व मो विलाल अली (खैरन टोली सिमडेगा निवासी) शामिल हैं. बताया गया कि करंगागुड़ी के समीप पुलिया निर्माण कार्य चल रहा है.
कार्य के संवेदक से कुछ अपराधियों ने लेवी की मांग की थी. लेवी देने के लिए सोमवार को बुलाया गया था. इस बीच मामले की सूचना एसपी संजीव कुमार को दी गयी. एसपी ने एक टीम गठन कर पुलिस को मजदूरों के वेश में करंगागुड़ी निर्माण कार्य स्थल पर सोमवार को भेजा. तय समय पर तीन लोग बंदूक लेकर निर्माण कार्य स्थल पर आये. अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की. इ
सी दौरान मजदूर के वेश में तैनात पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाला और दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अपराधी विलाल अली भागने लगा. पुलिस ने करीब दो किमी तक पीछा कर किया. पुलिस ने गोली भी चलायी, लेकिन गोली उसे नहीं लगी. इसी बीच विलाल ने सरेंडर कर दिया.
पकड़े गये अपराधियों के पास से एक दोनाली बंदूक, आठ गोली, एक मोबाइल व बाइक पुलिस ने बरामद किया है. एसपी संजीव कुमार ने बताया कि पकड़े गये दो अपराधी पूर्व में भी अापराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. सूरज यादव के खिलाफ केरसई तथा कुरडेग थाना में मामला दर्ज है. वहीं अफोराज के खिलाफ ओड़िशा के कुतरा थाना में आर्म्स एक्ट तथा सिमडेगा थाना में अापराधिक मामले दर्ज हैं.