सिमडेगा : विकास योजनाओं में समय पर लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होने पर संबंधित प्रखंड के बीडीओ नपेंगे. उक्त बातें समाहरणालय में ग्राम स्वराज अभियान की समीक्षात्मक बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने कही. समीक्षा के क्रम में उज्जवला योजना अंतर्गत लक्ष्य के विरूद्घ 25737 में 16868, सौभाग्य योजना अंतर्गत 59712 में 2624, उजाला योजना अंतर्गत 16400 में 554, प्रधानमंत्री जनधन योजना में 21357 में 21357 के विरूद्घ 22277, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 16042 में 16662, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 23946 में 25442, मिशन इंद्रधनुष पूर्ण प्रतिरक्षण में 451 में 451, मिशन इंद्रधनुष एएनसी रजिस्ट्रेशन अन्तर्गत 184 में 186 की उपलब्धि जिला ने प्राप्त की है.
उपायुक्त ने उपस्थित सभी ग्राम प्रभारी को 13 अगस्त तक शतप्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति का निर्देश दिया. 13 अगस्त तक लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होने पर संबंधित बीडीओ, ग्राम प्रभारी नपेंगे. उन्होंने उज्जवला योजना की ग्रामवार समीक्षा के क्रम में सभी अंचलाधिकारी को प्राथमिकता तथा नियम के आधार पर उज्जवला योजना हेतु जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया. जो सिर्फ उज्जवला योजना के लिए मान्य होगा.
सौभाग्य योजना की समीक्षा के क्रम में 26 गांव में बिजली कनेक्शन बहाल कर दिया गया. 95 गांवों में काम चल रहा है. बैठक में जो भी ग्राम प्रभारी अनुपस्थित पाये गये उनकेखिलाफ स्पष्टीकरण एवं वेतन रोका गया. सभी सखी मंडल को बल्ब बिक्री हेतु एलईडी बल्ब उपलब्ध करायी जायेगी. सखी मण्डल को प्रोत्साहन राशि भी दिया जायेगा. ग्राम स्वराज अभियान खराब प्रदर्शन करने वाले ग्राम प्रभारी को फटकार लगाते हुए उपायुक्त ने शतप्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति का निर्देश दिया. बैठक में उपविकास आयुक्त मनोहर मरांडी, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, स्थापना उपसमाहर्ता, जिला स्तरीय पदाधिकारी के अलावे ग्राम प्रभारी उपस्थित थे.