16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा : प्रज्ञा केंद्र द्वारा गबन मामले में उपायुक्त ने दिया प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश

सिमडेगा : समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में उपायुक्‍त जटाशंकर चौधरी ने गबन मामले में थाना में मामला दर्ज कराने का निर्देश दिया है. कुरडेगा डुमरडीह निवासी आमूष तिर्की ने उपायुक्त को आवेदन सौंपते हुए बताया कि 6 जुलाई को कुरडेगा प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से 10 हजार रूपये खाता में जमा कराया गया था. […]

सिमडेगा : समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में उपायुक्‍त जटाशंकर चौधरी ने गबन मामले में थाना में मामला दर्ज कराने का निर्देश दिया है. कुरडेगा डुमरडीह निवासी आमूष तिर्की ने उपायुक्त को आवेदन सौंपते हुए बताया कि 6 जुलाई को कुरडेगा प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से 10 हजार रूपये खाता में जमा कराया गया था. प्रज्ञा केंद्र संचालक रंजीत कुमार गुप्ता ने 10 हजार का जमा रसीद भी दिया. परंतु उसके खाते में राशि जमा नहीं हुई. 10 हजार रूपये राशि गबन कर लिया गया.

उपायुक्त ने रंजीत कुमार गुप्ता पर एफआईआर कराने का निर्देश दिया. बोलबा ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि बोलबा प्रखंड मुख्यालय मुख्यपथ से लेटाबेड़ा, अवगा, पिड़ियापोंछ, तलमंगा तथा बेलकुबा होते हुए उड़ीसा जाने वाली पथ के बीच तलमंगा भुकूरडुबा नाला पुल के अचानक टूट जाने से अवागमन ठप हो गया है. उपायुक्त ने बीडीओ को तत्काल आवगमन चालू कराने तथा पुल का प्रस्ताव तैयार कर समर्पित करने का निर्देश दिया.

करवारजोर आजीविका महिला ग्राम संगठन ने ढिंगुरपानी पांडेटोली में 200 फीट पीसीसी पथ निर्माण कराने की गुहार लगायी. विद्युत मानव दिवस कर्मियों ने उपायुक्त फरवरी माह से अभी तक वेतन भुगतान कराने की मांग की. उपायुक्त ने विद्युत विभाग के कार्यकपाल अभियंता को मानव कर्मियों का मानदेय भुगतान कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त के साथ जनता दरबार में कार्यपालक दंडाधिकारी बंधन लोंग मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें