संगठन विस्तार पर चर्चा

सिमडेगा : स्थानीय वन विश्रमागार में आजसू पार्टी की बैठक जिला अध्यक्ष रावेल लकड़ा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विगत लोक सभा चुनाव की समीक्षा की गयी. संगठन विस्तार पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. आगामी विधान सभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. संगठन के विस्तार हेतु प्रखंडवार तिथि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2014 5:46 AM

सिमडेगा : स्थानीय वन विश्रमागार में आजसू पार्टी की बैठक जिला अध्यक्ष रावेल लकड़ा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विगत लोक सभा चुनाव की समीक्षा की गयी. संगठन विस्तार पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. आगामी विधान सभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. संगठन के विस्तार हेतु प्रखंडवार तिथि निर्धारित की गयी. बोलबा में पांच जून को, कुरडेग में छह जून को एवं बांसजोर में आठ जून को संगठन का विस्तार किया जायेगा.

अन्य प्रखंडों के लिये बाद में तिथि तय की जायेगी. बैठक में केंद्रीय सचिव खुशी राम कुमार, मतियस कुल्लू, राजीव रंजन वर्मा, रूपेश चौधरी, दीपा बड़ाइक, शर्मिला देवी, तुलसी मांझी, फिलबिनुस बागे, प्रदीप केसरी, कपिलदेव सिंह, तिलका रमन, जमशेद खान, प्रदीप केसरी, अजरुन मिस्त्री, रामलाल महतो, दशरथ मेहर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version