झुलस कर महिला की मौत
सिमडेगा : ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के गोरीडूबा गांव में आग से जल कर एक महिला की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक गोरीडूबा निवासी जुदुल लकड़ा की पत्नी रविवार की रात्रि अपने घर में थी. इसी क्रम में वह आग की चपेट में आ गयी. इस घटना में वह बुरी तरह झुलस गयी. सोमवार की […]
सिमडेगा : ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के गोरीडूबा गांव में आग से जल कर एक महिला की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक गोरीडूबा निवासी जुदुल लकड़ा की पत्नी रविवार की रात्रि अपने घर में थी. इसी क्रम में वह आग की चपेट में आ गयी. इस घटना में वह बुरी तरह झुलस गयी. सोमवार की सुबह उसे सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. उसके शव का अंत्यपरीक्षण कर परिजनों को सौंप दिया गया.