रविकांत@सिमडेगा
बानो थाना क्षेत्र के बांकी पंचायत के कमलाबेड़ा गांव में आर्थिक तंगी के कारण पति ने पत्नी की चाकु से गला काटकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने पर बानो पुलिस कमलाबेड़ा गांव पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. घटना के संबंध पुलिस ने बताया कि चरण डांग की दो पत्नी है. इसमें पहली पत्नी सुंगती डांग पिछले छह सात महीना से लकवा से पीडि़त थी.
पुलिस को दिये बयान में आरोपी ने बताया कि काफी ईलाज के बाद भी वह ठीक नहीं हुई. ईलाज में 20 हजार रुपये से अधिक खर्च हो चुके थे. रविवार की सुबह दूसरी पत्नी व मां रोपा रोपने गयी थी. तब पति चरण डांग ने चाकु से गला काट कर अपनी पहली पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद गांव वालों को खबर कर दिया कि सुंगती की मौत हो गयी. गांव वाले रविवार की शाम शव को दफनाने ले गये थे. दफनाने से पूर्व लोगों ने अंतिम दर्शन के लिए शव के उपर से कपड़ा हटाया तो देखा कि महिला का गला कटा हुआ है.
लोगों ने देखा कि गले को सफेद कपड़े से लपेट दिया गया था. सफेद कपड़ा कटे गले के रक्त से लाल हो गया था. यह देख गांव वालो को शक हुआ. गांव के लोगों ने शव को दफनाने से इंकार कर दिया. शव को वापस मृतक के घर ले आये. मामले की जानकारी बांकी मुखिया को दी गयी. बांकी मुखिया ने सोमवार को घटना की जानकारी पुलिस को दी.
इसके बाद बानों थाना प्रभारी जोन मुर्मु कमलाबेडा गांव पहुंचे. मामले की पूरी जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. चरण डांग ने पुलिस को बताया कि पत्नी के बीमारी में काफी खर्च किया. ईलाज के लिए और पैसे नहीं थे. इसी कारण पत्नी की हत्या कर दी.