राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप में झारखंड, हरियाणा, चंडीगढ़ व महाराष्ट्र की टीम सेमीफाइनल में पहुंची
सिमडेगा में खेले जा रहे 11वीं नेशनल हॉकी जूनियर महिला चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में झारखंड ने पंजाब को 6-2 से करारी शिकस्त दी. इसके साथ हॉकी झारखंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. इसके साथ हरियाणा, चंडीगढ़ व महाराष्ट्र की टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच गयी है.
Jharkhand News (रविकांत साहू, सिमडेगा) : 11वीं नेशनल हॉकी जूनियर महिला चैंपिनयनशिप के 7वें दिन पहला क्वार्टर फाइनल मैच मेजबान झारखंड व हॉकी पंजाब के बीच खेला गया. जिसमें झारखंड ने पंजाब को 6-2 गोल से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. झारखंड की ओर से 31वें, 47वें और 52वें मिनट में कुल तीन गोल एलिन डुंगडुंग ने किया, जबकि रजनी केरकेट्टा ने 49वें और 57वें मिनट में 2 गोल तथा 39वें मिनट में दीपिका सोरेंग ने एक गोल कर अपनी टीम को 6-2 से जीत दिलायी. वहीं, पंजाब की ओर से 37वें मिनट में कमलप्रीत कौर व 54वें मिनट में हरप्रीत कौर ने एक-एक गोल किया.
दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में हॉकी हरियाणा ने हॉकी ओड़िशा को 5-3 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनायी. हरियाणा की ओर से 16वें मिनट में सीमा, 32वें मिनट में मोनू, 40वें मिनट में भारती, 43वें मिनट में पिंकी तथा 49वें मिनट में मंजू ने एक-एक गोल किये. वहीं, हॉकी ओड़िशा की ओर से 15वें व 51वें मिनट में एतन टोपनो ने दो गोल किये.
तीसरे क्वार्टर फाइनल मैंच में हॉकी चंडीगढ़ ने हॉकी आंध्र प्रदेश को 4-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. चंडीगढ़ टीम की ओर से 10वें व 58वें मिनट में प्रियंका ने दो गोल किये. वहीं, 26वें मिनट में आरती कश्यप तथा 36वें मिनट में राखी ने एक-एक गोल किये. जबकि, आंध्र प्रदेश की ओर से एकमात्र गोल 14वें मिनट में गेदेला ने की.
Also Read: Jharkhand Crime News: दिल्ली ले जा रहे 4 बच्चियों को गिरिडीह पुलिस ने कराया मुक्त, एक आरोपी गिरफ्तार
क्वार्टर फाइनल के अंतिम मैच में महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को 5-2 से हरा कर क्वाटर फाइनल में जगह बनायी. महाराष्ट्र की ओर से 13वें मिनट में शिवानी साहू, 12वें व 49वें मिनट में उत्तकर्षा ने 2 गोल तथा काजल ने 21वें तथा 44वें मिनट में 2 गोल किया. वहीं, उत्तर प्रदेश की ओर से स्वर्णिका ने 30वें तथा 60वें मिनट में 2 गोल किये.
28 अक्टूबर को सेमीफाइनल मैच
– हॉकी हरियाणा बनाम चंडीगढ : सुबह 9 बजे से
– हॉकी झारखंड बनाम हॉकी महाराष्ट्र : दोपहर 3 बजे से
Posted By : Samir Ranjan.