12 जुआरियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
सिमडेगा पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान
सिमडेगा. सिमडेगा पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चला कर पुलिस ने 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया. साथ ही उनके पास से नकद रुपये व वाहनों को जब्त किया. एसपी सौरभ कुमार को सूचना मिली थी कि मुफ्फस्सिल थाना के कुल्लूकेरा के लसिया जंगल में बड़े पैमाने पर जुआरियों का जमावड़ा होता है. लाखों रुपये के जुए का खेल जंगल में खेला जाता है. सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ बैजू उरांव के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गयी. पुलिस टीम मुफ्फस्सिल थाना प्रभारी के नेतृत्व में कुल्लूकेरा के लसिया जंगल में छापेमारी अभियान चलाया. छापामारी अभियान की भनक लगते 20 से 30 की संख्या में जुआरी जंगल से फरार हो गये. मौके से पुलिस ने घेराबंदी कर 12 जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. गिरफ्तार किये गये जुआरियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. पुलिस ने जुआरियों के पास से 10,300 रुपये नगद, 29 बाइक, छह साइकिल व एक जाइलो एक्सयूवी समेत अन्य सामान जब्त किया. एसडीपीओ ने बताया कि मौके से फरार 20 से 30 की संख्या में जुआरियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस प्रयास कर रही है. गिरफ्तार जुआरियों में मो मुस्लिम, सिलवेस्टर किडो, सुसमन नायक, गुलशन नायक, कमल साव, विक्रम कुमार, दीपेश डुंगडुंग, बिनिफ्रेड बेक, सुनील तिग्गा, अमरजीत मांझी, जोहन एक्का व उमेश राम शामिल हैं.
फांसी लगा कर की आत्महत्या
कोलेबिरा. कोलेबिरा थाना की नवाटोली पंचायत के चटकटोली गांव में एक व्यक्ति ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार चटकटोली निवासी 40 वर्षीय महेश सिंह रविवार पूर्वाह्न 11 बजे के आसपास अपने घर में ही फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना के समय घर में घर का कोई सदस्य नहीं था. जब घर के सदस्य घर पहुंचे, तो घर के अंदर महेश को फंदे में लटका हुआ पाया. परिजन ने तत्काल उसे फंदे से उतार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया.जामटोली मोड़ के पास ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त
कोलेबिरा. कोलेबिरा जामटोली मोड़ के पास ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जानकारी के मुताबिक ट्रेलर रांची की ओर से कोलेबिरा की ओर आ रहा था. जैसे ट्रेलर जामटोली मोड़ के निकट पहुंचा चालक नियंत्रण खो दिया. परिणाम स्वरूप ट्रेलर पुल के नीचे गिर गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है