सिमडेगा : राज्य स्तरीय पुरस्कार पाने वाले शिक्षक स्मिथ कुमार सोनी को किया गया सम्मानित
रविकांत साहू@सिमडेगा बानो प्रखंड के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय मे साक्षरता दिवस सह अभिभावक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व शिक्षिका प्रीतिवंती सुरीन व विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य स्तर पर सम्मानित स्मिथ कुमार सोनी व डॉ प्रहलाद मिश्रा उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य […]
रविकांत साहू@सिमडेगा
बानो प्रखंड के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय मे साक्षरता दिवस सह अभिभावक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व शिक्षिका प्रीतिवंती सुरीन व विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य स्तर पर सम्मानित स्मिथ कुमार सोनी व डॉ प्रहलाद मिश्रा उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने दीप प्रज्वलित व डॉ राधाकृष्णन की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया.
कार्यक्रम मे राज्य स्तर पर शिक्षक दिवस को रांची में सम्मान पाने वाले बानो मध्य विधालय के प्राचार्य शिक्षक स्मिथ कुमार सोनी को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि प्रीतिवंती लुगुन ने शॉल व शिक्षक नवीन कुमार और संजय किड़ो ने बुके व माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया. मालूम हो कि स्मिथ कुमार सोनी को शिक्षा के क्षेत्र मे बेहतर कार्य करने पर शिक्षक दिवस के अवसर पर रांची में शिक्षा मंत्री ने पुरस्कृत किया था.
शनिवार को प्रोजेक्ट स्कूल में सम्मान समारोह आयोजित कर श्री सोनी को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बच्चों ने विद्यालय के अभिभावकों, माता पिताओं को पैर धोकर व माथे पर तिलक लगाकर सम्मानित किया. इसके उपरांत बच्चों नें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कार्यक्रम की शुरुआत वर्ग दस की छात्राओं नें स्वागत गान व मंगलाचरण प्रस्तुत कर किया. कार्यक्रम में लता, पिजा, मोनिका, आशिष, प्रियंका, रोज, राधिका, हिरामनी, सेवानी ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों की वाहवाही लूटी.
कार्यक्रम में डायन प्रथा, स्वच्छता व साक्षरता सबंधी नाटक का मंचन कर लोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम में मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली गीता कुमारी, नीलम कुमारी, चंद्रिका कुमारी, मीना कुमारी व लखमनी कुमारी को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि स्मिथ कुमार सोनी ने बानो प्रखंड व सिमडेगा जिला का नाम राज्य स्तर पर रोशन किया है. यहां के शिक्षक को राज्य स्तर मे सम्मान मिलना बानो व सिमडेगा के लिए गौरव की बात है.
डॉ प्रहलाद मिश्रा ने कहा कि शिक्षक हमेशा मार्गदर्शक व पथप्रदर्शक है. बच्चों को शिक्षकों का हमेशा आदर करना चाहिए तथा उनके बताये विचारों को जीवन मे उतरना चाहिए. इस अवसर पर स्मृति भ्रदो, सीमा भ्रदो, लीलावती साहु, वर्गीस फार्नांडिस के अलावा कई लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाध्यापिका विराजी डांग, नवीन कुमार, सविता कुमारा, संजय किडो, जिनित मड़की, विनिता डांग, डोना भ्रदो, भोलु ठाकुर, शीतल होरो के अलावा सभी शिक्षकों व बच्चों ने अहम भूमिका निभायी.