सिमडेगा : महिला कांग्रेस ने धरना दिया व मोदी का पुतला जलाया
रविकांत साहू@सिमडेगा जिला महिला कांग्रेस के तत्वावधान में नगर परिषद के निकट एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया गया. महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सीमा सीता एक्का के नेतृत्व में आयोजित धरना में काफी संख्या में महिला कांग्रेस के सदस्य मौजूद थे. उपस्थित लोगों को संबोधित करते […]
रविकांत साहू@सिमडेगा
जिला महिला कांग्रेस के तत्वावधान में नगर परिषद के निकट एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया गया. महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सीमा सीता एक्का के नेतृत्व में आयोजित धरना में काफी संख्या में महिला कांग्रेस के सदस्य मौजूद थे. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सीमा सीता एक्का ने कहा कि देश में मोदी सरकार के कारण महंगाई आसमान छू रही है.
उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर एवं पेट्रोल डीजल के दाम प्रतिदिन बढ़ रहे हैं, जिससे गरीबों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. झारखंड सरकार आदिवासी गैर आदिवासियों को बांटने का काम कर रही है. झारखंड सरकार आदिवासियों की जमीन को लूटकर पूंजीपतियों को देने का काम कर रही है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
धरना स्थल के निकट ही मेन रोड में महिला कांग्रेस ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया एवं नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस दौरान गैस सिलेंडर लेकर सिलेंडर के प्रतिदिन बढ़ते हुए दाम का विरोध भी किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से शीला देवी, जोलीभा लकड़ा, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अनूप केशरी, विक्सल कोगाड़ी, बेंजामिन लकड़ा, रावेल लकड़ा, मोहम्मद समी आलम, जॉनसन मिंज के अलावे अन्य लोग भी मौजूद थे. धरना के पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा गया.