14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता के खिलाफ कार्रवाई का दिया निर्देश

रविकांत साहू@सिमडेगा समाहरणालय में उपायुक्त जटाशंकर चौधरी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय की बैठक में विद्युत विभाग की समीक्षा की गयी. समीक्षा में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता मौजूद नहीं थे. सहायक अभियंता के द्वारा बताया गया कि रांची में बैठक में भाग लेने गये है. उपायुक्त ने कहा कि लगातार कार्यपालक अभियंता का […]

रविकांत साहू@सिमडेगा

समाहरणालय में उपायुक्त जटाशंकर चौधरी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय की बैठक में विद्युत विभाग की समीक्षा की गयी. समीक्षा में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता मौजूद नहीं थे. सहायक अभियंता के द्वारा बताया गया कि रांची में बैठक में भाग लेने गये है. उपायुक्त ने कहा कि लगातार कार्यपालक अभियंता का जिले की बैठकों में, वीडियों कॉंफ्रेसिंग में अनुपस्थित रहने का कार्यप्रणाली बन गया है. उपायुक्त ने डीडीसी अन्नय मित्तल को कार्यपालक अभियंता के विरूद्घ कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

उपायुक्‍त ने कहा कि इस माह में दिये गये निर्देशों का अनुपालन नहीं होने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. गोपी कृष्णा, विजय एलेक्ट्रीक्लस, कृष्णा पावन इन एजेंसी को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. विजय एलेक्ट्रीकल्स एजेंसी द्वारा जिले में किये जा रहे कार्य संतोषप्रद नहीं पाये गये हैं.

उपायुक्त ने डीडीसी को विद्युत विभाग के एमडी को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने 15 अक्टूबर तक पोन एरिगेशन का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सहायक अभियंता को 25 सितंबर तक बांसजोर में बिजली चालू करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने यह भी कहा कि बिजली विभाग के लापरवाही से अगर किसी भी प्रकार की क्षति होती है तो कार्रवाई की जायेगी. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत अगर मुखिया के द्वारा ठेकेदारी करते हुए पैसे का गबन किया गया है तो उसके विरूद्घ भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

श्री चौधरी ने सभी पोषक क्षेत्र में किचन गार्डन लगाने की बात कही. इस दौरान औचक निरीक्षण भी किया जायेगा. अनुपालन नहीं होने पर कार्रवाई की जायेगी. भूमि संरक्षण पदाधिकारी को सभी बीडीओ तालाबों की सूची सौंप दें. जो ग्रामीण श्रम दान कर अपने से जंगल व स्वयं के जमीन में पौधा लगा रहे हैं उन्हें प्रोत्साहन के साथ विशेष अवसर पर सम्मानित करें. इसके अलावे उपायुक्त ने 14 वें वित्त आयोग, फोकस एरिया, ग्राम स्वराज अभियान, कुपोषण, मनरेगा, मत्स्य, पशुपालन, समाज कल्याण के अलावे अन्य विभागों की कार्यों की समीक्षा की. बैठक में जिला स्तरीय तथा सभी बीडीओ आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें