सिमडेगा : समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय कक्षा में पुलिस पदाधिकारियों ने अपराध समीक्षा बैठक एसपी संजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पिछले माह घटी घटनाओं की समीक्षा की गयी. घटित घटनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी पर बल दिया गया. बैठक में एसपी ने लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादन करने एवं फरार वारंटियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.
उन्होंने उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सघन छापामारी अभियान चला कर उग्रवादियों को सलाखों के पीछे भेजने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये हर संभव प्रयास करें. असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर बनाये रखें. विशेष रूप से मुहर्रम पर्व को लेकर विशेष चौकसी बरतें. उन्होंने कहा कि गश्ती कार्य में तेजी लायें ताकि अपराध प्रवृति के लोगों पर नजर रखा जा सके.
एसपी श्री सिंह ने विशेष रूप से महिला सुरक्षा पर बल देते हुए कहा कि महिलाओं के साथ कोई अन्याय ना हो इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. कहा कि यदि किसी भी महिला के साथ कोई ज्यादती होती है तो उसके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करें. उन्होंने मानव तस्करी पर चर्चा करते हुए कहा कि जिले से बाहर गये युवक-युवतियों का डाटा बेस तैयार करें. इसके लिये एनजीओ की मदद लें.
बैठक में मुख्य रूप से एसएसपी अभियान निर्मल गोप, एसडीपीओ अमित कुमार सिंह, डीएसपी नौशाद आलम, पुलिस इंस्पेक्टर रविशंकर सिंह के अलावा सभी थाना व ओपी प्रभारी उपस्थित थे.