सिमडेगा : अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 6 घायल, इलाज के दौरान एक की मौत

सिमडेगा : जिले में बुधवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 5 लोग घायल हो गये, जबकि हादसे में एक व्‍यक्ति की मौत हो गयी.पहली घटना सिमडेगा-कुरडेग मुख्य पथ पर घटी. ‘पुरना पानी’ के निकट बाइक सवार व राधेश्याम बस के बीच टक्कर हो गई. राधेश्याम बस कुरडेग से सिमडेगा आ रही थी. इसी क्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2018 6:32 PM

सिमडेगा : जिले में बुधवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 5 लोग घायल हो गये, जबकि हादसे में एक व्‍यक्ति की मौत हो गयी.पहली घटना सिमडेगा-कुरडेग मुख्य पथ पर घटी. ‘पुरना पानी’ के निकट बाइक सवार व राधेश्याम बस के बीच टक्कर हो गई. राधेश्याम बस कुरडेग से सिमडेगा आ रही थी. इसी क्रम में पुरना पानी के निकट सिमडेगा से कुरडेग की ओर जा रहे हैं बाइक सवार को बस ने अपनी चपेट में ले लिया.

घटना में बाइक सवार मोहम्मद इरशाद आलम (ईदगाह मुहल्ला) एवं विशाल वर्मा (हरिपुर) घायल हो गये. घटना की सूचना एंबुलेंस-108 को दी गई. सूचना मिलते ही एंबुलेंस-108 घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों घायलों को लेकर सदर अस्पताल पहुंची. जहां दोनों का इलाज चल रहा है.

दूसरी घटना नानेसेरा की है. यहां दो बाइक के बीच सीधी टक्‍कर हो गयी. जिसमें 4 लोग घायल हो गये. घायलों में शहरी क्षेत्र बुधराटोली निवासी रामदास केरकेट्टा एवं विक्सन सोरेंग और जशपुर के दुलदुला निवासी नंद नायक एवं केतकी कुमारी शामिल हैं.

घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस-108 नानेसेरा पहुंचकर चारों घायलों को एंबुलेंस में लेकर सदर अस्पताल पहुंची. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान बुधरा टोली निवासी विक्सन सोरेंग की मौत हो गई. अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version