Advertisement
सिमडेगा : पूर्व विधायक नियेल तिर्की ने जेई को पीटा
सिमडेगा : बकाया बिजली बिल वसूलने गये बिजली विभाग के जेई कृष्ण कुमार की कांग्रेस के पूर्व विधायक नियेल तिर्की और उनके पुत्र सह युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विशाल तिर्की ने जमकर पिटाई की. पिटाई से जेई के शरीर में कई जगह चोट लगी है. घटना के बाद जेई ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई […]
सिमडेगा : बकाया बिजली बिल वसूलने गये बिजली विभाग के जेई कृष्ण कुमार की कांग्रेस के पूर्व विधायक नियेल तिर्की और उनके पुत्र सह युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विशाल तिर्की ने जमकर पिटाई की. पिटाई से जेई के शरीर में कई जगह चोट लगी है. घटना के बाद जेई ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
वहीं नियेल तिर्की ने कहा कि मारपीट की कोई घटना नहीं हुई है. जेई ने उनसे और उनके पुत्र से दुर्व्यवहार किया है. जानकारी के मुताबिक समाहरणालय के निकट स्थित तिर्की पेट्रोल पंप पर जेई सहयोगियों के साथ गये थे. पंप का 1.80 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया है. विभाग ने बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काटने के आदेश दिया है. कनेक्शन काटने के क्रम में जेई पर नियेल तिर्की, विशाल तिर्की समेत अन्य लोगों ने रॉड और घातक हथियार से हमला कर दिया.
घटना के बाद थाना में दिये गये आवेदन में जेई कृष्ण कुमार ने कहा कि तिर्की पेट्रोल पंप पर न सिर्फ उन्हें पीटा गया, बल्कि जान से मारने की धमकी दी गयी. सरकारी काम में बाधा डालते हुए अन्य जगहों से बिजली बिल के मद में वसूल गयी राशि भी छीनने का प्रयास किया गया.
घटना दु:खद, काम कैसे करेंगे : रजक
बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता नथन रजक ने कहा कि यह घटना दु:खद है. ऐसे में विभाग के लोग कैसे काम करेंगे. सरकार के आदेश पर बकाया की वसूली की जा रही है. जेई के साथ मारपीट की घटना को विभाग ने गंभीरता से लिया है. आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए. रजक ने कहा कि जेई के शरीर पर चोट के कई निशान हैं.
मारपीट की घटना नहीं हुई: नियेल तिर्की
पूर्व विधायक नियेल तिर्की ने कहा कि मारपीट की घटना नहीं हुई है. यह सत्य से परे है. पूर्व के लोग बकाया छोड़ कर चले गये. लगभग दो लाख रुपये बकाया है. विभाग ने कनेक्शन काटने की बात कही थी. इसके बाद कार्यपालक अभियंता से बात कर किस्तों में बकाया देने पर सहमति हुई.
कुछ दिन पहले 25 हजार रुपये भी जमा कराया गया था और 15-15 दिनों के अंतराल पर किस्त जमा करने पर सहमति बनी थी. आज अचानक विभाग के लोग पंप पर आये और कनेक्शन काटने लगे. इसी क्रम में विशाल तिर्की ने कनेक्शन काटने से मना किया. उनके आने के बाद जेई से थोड़ी धक्का-मुक्की हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement