सिमडेगा में मादक द्रव्य व मानव तस्करी को रोकने के लिए प्रशासन सख्त, अधिकारियों को दिया गया है ये निर्देश

उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में नशीली दवा, मादक द्रव्यों एवं मानव तस्करी की रोकथाम को लेकर बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2021 1:11 PM
an image

सिमडेगा : उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में नशीली दवा, मादक द्रव्यों एवं मानव तस्करी की रोकथाम को लेकर बैठक हुई. उपायुक्त ने बच्चों के बेहतर भविष्य एवं उसके जीवन को नशा मुक्त करने की दिशा में अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी विद्यालयों के आसपास शराब की दुकान एवं गुटखा, सिगरेट, पान मसाला आदि दुकानों को बंद करायें.

सभी मेडिकल सेंटर में सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन कराने का निर्देश दिया. अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी जांच कर नियमों के उल्लंघन करनेवालों पर कार्रवाई करें. जेजे एक्ट की धारा 77 एवं 78 के तहत स्कूल, शैक्षणिक संस्था, सरकारी एवं निजी कार्यालय के आसपास शराब, नशीली दवा, साइकोट्रोपिक पदार्थ की बिक्री करनेवालों की जांच करते हुए एफआइआर दर्ज कराने की बात कही.

उन्होंने कहा कि माता पिता एवं शिक्षकों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को जागरूक करें. बैठक में उप विकास आयुक्त अरुण वाल्टर संगा, सिविल सर्जन डॉ पीके सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रेणु बाला, उत्पाद अधीक्षक, डीएसपी, बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version