सिमडेगा : सड़क दुर्घटना में एक की मौत, विरोध में कई घंटे एनएच 143 जाम
रविकांत साहू सिमडेगा : ठेठईटांगर में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने एनएच 143 रोड को कई घंटे जाम कर दिया. घटना ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के जामपानी मिशन स्कूल के पास घटी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शाम छह बजे के करीब सिमडेगा […]
रविकांत साहू
सिमडेगा : ठेठईटांगर में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने एनएच 143 रोड को कई घंटे जाम कर दिया. घटना ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के जामपानी मिशन स्कूल के पास घटी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शाम छह बजे के करीब सिमडेगा से राउरकेला की ओर जा रही एक ट्रेलर ने जामपानी निवासी 55 वर्षीय अलेक्सीयूस कुल्लू को अपनी चपेट में ले लिया.
घटना में अलेक्सीयूस की मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद तेज गति से भाग रहा ट्रेलर भी केरिया घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इधर घटना के विरोध में मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लगभग साढे छह बजे से ही शव के साथ एनएच 143 रोड को जाम कर दिया. रोड जाम के कारण सड़क के दोनों वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
जाम स्थल पर पहुंच कर बीडीयो मनोज कुमार एवं थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया किंतु ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए थे. काफी कोशिश के बाद ग्रामीणों को समझाने में वे कामयाब हुए, तब जाकर जाम हटाया जा सका.