18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा : बानो में महागठबंधन ने दिखायी ताकत, भाजपा के खिलाफ भरी हुंकार

सिमडेगा : 2019 में जनता युपीए गठबंधन का साथ दे. निश्चित ही झारखंड का विकास होगा. उक्त बातें राज्यसभा सांसद धीरज साहु ने बानो जयपाल सिंह मैदान में युवा जागृति मंच द्वारा आयोजित युपीए महागठबंधन सभा को संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने कहा, कोलेबिरा उपचुनाव में युपीए गठबंधन प्रत्याशी देगा और इस सीट पर युपीए […]

सिमडेगा : 2019 में जनता युपीए गठबंधन का साथ दे. निश्चित ही झारखंड का विकास होगा. उक्त बातें राज्यसभा सांसद धीरज साहु ने बानो जयपाल सिंह मैदान में युवा जागृति मंच द्वारा आयोजित युपीए महागठबंधन सभा को संबोधित करते हुए कहा.

उन्होंने कहा, कोलेबिरा उपचुनाव में युपीए गठबंधन प्रत्याशी देगा और इस सीट पर युपीए गठबंधन की ही जीत होगी. उन्होंने वर्तमान सरकार पर निशान साधते हुए कहा कि प्रतिदिन डीजल-पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं. जिससे महंगाई दिनों दिन बढ़ रही है. मोदी सरकार महंगाई रोकने में असफल साबित हो रही है. उन्होंने आगे कहा कि युपीए सरकार के समय करार किये गये राफेल विमान को सरकार अधिक मुल्य में खरीदी है.

विमान बनाने का जिम्मा अंबानी की कंपनी को दिया गया है. सरकार भ्रष्‍टाचार में लिप्त है. युपीए के कार्यकाल में चलायी गयी योजना का नाम बदल कर वर्तमान सरकार वाह-वाही लुटने का काम कर रही है. कांग्रेस सरकार ने राजीव गांधी विद्युत योजना के तहत गांव-गांव में बिजली उपलब्ध कराने का काम किया.झामुमो विधायक पौलुस सुरीन ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार बाहरी लोगों का विकास करना चाहती है. सरकार कालेधन वापस लाने में विफल रही. सरकार का भुमि अधिग्रहण बिल लाने का उदेश्य झाऱखंडियों को राज्‍य से बाहर भेजना है.

प्रदीप बालमुचू ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा झारखंड लुटेरों के हाथ चला गया है. सरकार युवाओं को रोजगार देने में असफल साबित हो रही है. झारखंड सरकार 6 हजार विद्यालय को बंद कर रही है. स्कूल बंद होगा तो बच्चे कैसे पढ़ेंगे. सरकार स्कूल बंद कर रही है और शराब की दुकानें खोल रही है.

कार्यक्रम में सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो, तुलसी साहु, अनुप केसरी, पूर्व विधायक थे़योदोर किड़ो, दिलीप मिश्रा, पुर्व विधायक नियल तिर्की, पुर्व विधायक बंसत लोंगा, डेविड़ भंजर, विक्सल कोंगाड़ी के आलवा अन्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सुधीर डांग ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित बडिंग, जोसेफ सुरीन, जगदीश बागे, अमुस कंडुलना, अनिल लुगून, इसीदोर कडुंलना, मो साबिर, मो साहिल बब्लु के आलवा युवा जागृति मंच के सभी सदस्यों की अहम भुमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें