सिमडेगा : कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा में पदस्थापित डॉ शशि जायसवाल एवं डॉ रोशन परवीन खलखो विगत कई महीनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गायब हैं. राज्य सरकार द्वारा 6 माह पूर्व इन दोनों चिकित्सकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा में पदस्थापित किया था. इनमें से डॉक्टर शशि जायसवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा में अपना योगदान दिया.
योगदान देने के बाद दो-तीन दिन तक वे केंद्र में अपनी ड्यूटी की. इसके बाद लगभग 6 महीने से उन्होंने केंद्र में ड्यूटी नहीं किया. वहीं डॉक्टर रोशन प्रवीण खलखो जिला में योगदान देने के बाद भी आज तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा नहीं पहुंचे. जिसके कारण स्थानीय ग्रामीणों को चिकित्सा लाभ नहीं मिल पा रहा है.
ज्ञात हो कि प्रतिदिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड के विभिन्न गांव से 300 से भी अधिक मरीज इलाज कराने आते हैं. केंद्र में दो ही चिकित्सक है. जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी होती है. केंद्र में सरकार द्वारा एक अन्य चिकित्सक डॉक्टर मुरारी प्रसाद को भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा में पदस्थापित किया गया था किंतु वे 14 फरवरी से गायब हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने इस संबंध में झारखंड सरकार एवं जिले के उपायुक्त से ध्यान देने की मांग की है.