21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा में 1,18,613 परिवार को मिलेगा ”आयुष्मान भारत योजना” का लाभ

सिमडेगा : जिले के 118613 परिवारों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री आरोग्य योजना के स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा. जबकि उक्त परिवार के 557553 सदस्य इससे लाभान्वित होंगे. इस बात की जानकारी सदर अस्पताल के सिविल सजर्न डॉ प्रभात कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने प्रखंडवार आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए बताया कि सिमडेगा प्रखंड के 14646,पाकरटांड़ प्रखंड […]

सिमडेगा : जिले के 118613 परिवारों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री आरोग्य योजना के स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा. जबकि उक्त परिवार के 557553 सदस्य इससे लाभान्वित होंगे. इस बात की जानकारी सदर अस्पताल के सिविल सजर्न डॉ प्रभात कुमार सिन्हा ने दी.

उन्होंने प्रखंडवार आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए बताया कि सिमडेगा प्रखंड के 14646,पाकरटांड़ प्रखंड के 7538,कुरडेग प्रखंड के 10217,केरसई प्रखंड के 8283, बोलबा प्रखंड के 6176,ठेठइटांगर प्रखंड के 17494,कोलेबिरा प्रखंड के 14158,जलडेगा प्रखंड के 12787, बांसजोर प्रखंड के 4805, बानो प्रखंड के 16593, सिमडेगा नगर परिषद के 5918 परिवार को इस योजना का लाभ मिलेगा.

उन्होंने कहा कि कार्डधारी कैशलेस इलाज करा सकेंगे. किसी भी प्रकार की बीमारी में इस योजना के माध्यम से पांच लाख तक का इलाज प्रति वर्ष प्रति परिवार हो पायेगा. सीएस श्री सिन्हा ने कहा कि सदर अस्पताल सहित जिले के सभी सात सीएससी को केंद्र बनाया गया है.

मरीज सर्वप्रथम कार्ड लेकर अपने केंद्र पर जायेंगे. जहां उनका कार्ड में अंकित नाम का सत्यापन किया जायेगा. सत्यापन के बाद उन्हें गोल्ड कार्ड दिया जायेगा. जिसके माध्यम से सूचीबद्ध किसी भी अस्पताल में इलाज करा पायेंगे. उन्होंने कहा कि 1350 बीमारियों का इलाज कार्ड के माध्यम से किया जायेगा. वर्तमान में शांति भवन मेडिकल सेंटर बीरू का नाम सूची में शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें