सिमडेगा : कोलेबिरा स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र विगत 3 महीने से बंद है. जिससे लगभग 3000 खाताधारक परेशान है. मामूल हो 6 जुलाई 2018 को जब सेवा केंद्र संचालक सुनील कुमार नाग बैंक से पैसा ला रहे थे, तब रास्ते में लुटेरों ने उनसे पैसे लूट लिये और तब से सेवा केंद्र बंद है.
इस सेवा केंद्र में करीब 3000 लोगों ने अपना खाता खोला था. अब पैसा नहीं मिलने के कारण इन लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खाताधारकों ने बताया, जब वे लोग यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया कोलेबिरा शाखा पैसा निकालने जाते हैं तो वहां पैसा नहीं दिया जाता है.
खाताधारक ललिता देवी, प्यारी देवी एवं उर्मिला देवी का कहना है कि पैसा नहीं मिलने के कारण बीमार बेटे का इलाज नहीं करा पा रहे हैं. जब वह बैंक पैसा निकालने के लिए जाते हैं तो बैंक से उन्हें लौटा दिया जाता है.
सेवा केंद्र के संचालक सुनील नाग ने कहा कि 6 जुलाई की घटना के बाद बैंक द्वारा हमारे केंद्र को बंद कर दिया गया है. जिसके कारण काफी परेशानी हो रही है. ग्राहक प्रतिदिन आते हैं और पैसा की मांग को लेकर बहुत परेशान करते हैं. इस संबंध में मेरे द्वारा बैंक से अनेकों बार संपर्क किया गया लेकिन वहां से यही जवाब मिलता है कि रीजनल ऑफिस से कोई जवाब नहीं आया है.
इस संबंध में जब यूबीआई कोलेबिरा के शाखा प्रबंधक से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि लूट की घटना के बाद रीजनल ऑफिस से केंद्र को बंद किया गया है. हमारे द्वारा रीजनल से मांगे गए सारे कागजात उपलब्ध करा दिये गए हैं. उम्मीद है कि कुछ दिन के बाद इस संबंध में जवाब मिलेगा. रीजनल से जवाब आने के बाद ही केंद्र को पुनः चालू किया जा सकता है. इधर खाताधारियों का कहना है कि जल्द से जल्द इस केंद्र को नहीं खोला गया तो वे लोग यूबीआई बैंक कोलेबिरा शाखा का घेराव करेंगे.