21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा : मानव तस्कर प्रभा मिंज मुनि दिल्ली से रांची लायी गयी

रांची/सिमडेगा : बच्चों को बहला-फुसला कर दिल्ली की एक कोठी में रखने की आरोपी मानव तस्कर प्रभा मिंज मुनि को दिल्ली से चार दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस टीम गुरुवार को राजधानी एक्सप्रेस से रांची पहुंची. स्टेशन पर मीडियाकर्मियों को देखते ही उसने अपना चेहरा ढंक लिया. प्रभा ने कहा कि वह निर्दोष […]

रांची/सिमडेगा : बच्चों को बहला-फुसला कर दिल्ली की एक कोठी में रखने की आरोपी मानव तस्कर प्रभा मिंज मुनि को दिल्ली से चार दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस टीम गुरुवार को राजधानी एक्सप्रेस से रांची पहुंची.
स्टेशन पर मीडियाकर्मियों को देखते ही उसने अपना चेहरा ढंक लिया. प्रभा ने कहा कि वह निर्दोष है और उसे अदालत पर पूरा भरोसा है. प्रभा मुनि ने फोटो ले रहे मीडियाकर्मियों का कैमरा छीनने का भी प्रयास किया और बदतमीजी की. प्रभा मुनि को सिमडेगा पुलिस अपने साथ ले गयी.
सिमडेगा के एएचटीयू थाने में प्रभा के खिलाफ केस दर्ज है. उससे पूछताछ की जा रही है. सिमडेगा एसपी संजीव कुमार ने बताया कि प्रभा मुनी से पूछताछ के लिए डीएसपी के नेतृत्व में कमेटी बनायी गयी है.
अब तक की पूछताछ में प्रभा ने बताया है कि उसकी संपूर्ण घरेलू कामगार सर्वेक्षण एवं उत्थान समिति नामक स्वयंसेवी संस्था है. वह घरेलू वर्करों की काउंसलिंग और उनके वेलफेयर के लिए काम करती है. अब तक उसने संस्था की आड़ में कितने लोगों की तस्करी की है, इसको लेकर जांच होनी बाकी है. पुलिस मामले में संस्था के सदस्यों से भी पूछताछ में दिल्ली पुलिस का सहयोग लेगी. अभी प्रभा का पति रोहित मुनी फरार है. पुलिस को उसकी भी तलाश है.
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ निवासी इस दंपती के खिलाफ जलडेगा थाना में छह मई 2013 को धारा 363, 370, 371, 372, 379 व जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.
प्राथमिकी में कहा गया है कि प्रभा मुनी द्वाराजलडेगा थाना क्षेत्र के कोलोमडेगा के बृजीनिया बडिंग, रोशनी टोपनो, बहामुनी गुड़िया को 2013 में ही दिल्ली की एक कोठी में ले जाया गया. इस मामले में प्रभा मुनी को कोर्ट द्वारा 26 फरवरी 18 को फरार घोषित किया गया था. इसके बाद पुलिस वारंट लेकर दिल्ली गयी और कागजात एटीएस को सौंपा. एटीएस ने 23 सितंबर 2018 को दिल्ली पंजाब बाग कोठी नंबर 48/72 से प्रभा मुनी को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तारी की सूचना पर सिमडेगा पुलिस दिल्ली गयी. गुरुवार को दिल्ली से चार दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस प्रभा मुनी को सिमडेगा लेकर आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें