21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक बच्चों में उत्साह भरने का कार्य करें : उपायुक्त

रविकांत साहू@सिमडेगा समाहरणालय में उपायुक्त जटाशंकर चौधरी की अध्यक्षता में ज्ञान सेतु कार्यक्रम एवं ई-विद्यावाहिनी को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों, समर्पित शिक्षक एवं प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया. उपायुक्त ने कहा कि विद्यालय के सभी बच्चों में वर्गवार दक्षता सुनिश्चित करने के लिए पूरी निष्ठा, […]

रविकांत साहू@सिमडेगा

समाहरणालय में उपायुक्त जटाशंकर चौधरी की अध्यक्षता में ज्ञान सेतु कार्यक्रम एवं ई-विद्यावाहिनी को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों, समर्पित शिक्षक एवं प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया. उपायुक्त ने कहा कि विद्यालय के सभी बच्चों में वर्गवार दक्षता सुनिश्चित करने के लिए पूरी निष्ठा, तन्मयता व उत्साह के साथ कार्य करें. सरकारी विद्यालयों में बच्चों को सहजतापूर्वक गुणवता शिक्षा प्रदान करने के लिए विशेष प्रयास व कार्य किये जा रहे है.

उन्‍होंने कहा कि उपलब्ध संसाधनों के सर्वोत्तम उपयोग के निमित गहन समीक्षा करते हुए आवश्यकतानुसार 143 विद्यालयों का विलय करते हुए 170 शिक्षकों का युक्तिसंगत पदस्थापन किया गया है. रिसोर्स शिक्षक के रूप में संकूलवार समर्पित शिक्षकों का चयन किया गया है. पीपीपी मॉडल के तहत प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के उत्प्रेरक को समर्पित शिक्षक के साथ जोड़ा गया है. ये मिलकर शिक्षा के स्तर को विकसित करेंगे.

जिला में संचालित प्रत्येक कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की दो महिला उत्प्रेरकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है ताकि कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालयों में अभिवंचित वर्ग की नामांकित छात्राओं को गुणवतापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करायी जा सके.

उन्‍होंने कहा कि वर्ग एक एवं दो के बच्चों के शिशु सदन सहित निर्माण का समूह बनाना, वर्ग तीन से पांच तक के बच्चों का लक्ष्य एवं प्रगति, वर्ग छह से आठ तक बच्चों का लक्ष्य, सुगम एवं सुबोध तथा वर्ग नौ के बच्चों का सुगम एवं सुबोध का समूह बना कर सर्वप्रथम कक्षावार वर्क बुक के आधार पर विषयवार बच्चों का ग्रेडिंग करना होगा.

ज्ञानसेतु कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के 307 शिक्षकों को तथा प्राथमिक विद्यालयों के 1825 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. प्रथम संस्था द्वारा 40 संकूलों में सीआरएल प्रदान की जायेगी. इस दौरान प्रथम के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय कुमार भी उपस्थित थे.

प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा गुरूगोष्ठी एवं संकुल स्तर पर मीटिंग में भाग लेना, सीखने-सिखाने की गतिविधियों में सहयोग करना, बच्चों का बेसलाईन मूल्यांकन में सहयोग, बच्चों का समूहीकरण में सहयोग, बच्चों की प्रगति का मूल्यांकन के अलावे शिक्षा व्यवस्था को बढ़ाने की दिशा कार्य किये जायेंगे. कार्यशाला में जिला शिक्षा अधीक्षक, शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी, समर्पित शिक्षक एवं प्रथम एजुकेशन फाउण्डेशन के पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें