सिमडेगा : मुखिया ने जिंदा व्यक्ति को मृत बता कर योजना से किया वंचित
रविकांत साहू@सिमडेगा ठेठईटांगर पंचायत के मुखिया नरेंद्र बड़ाईक के खिलाफ कुछ वार्ड सदस्य तथा ग्रामीण एकजुट होकर समाहरणालय पहुंचे. ग्रामीणों ने उपायुक्त को मुखिया नरेंद्र बड़ाईक के खिलाफ ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मुखिया पर योजना दिलाने के नाम पर रुपये लेने तथा योजना के चयन में पूरी तरह से मनमानी करने का आरोप लगाया है. […]
रविकांत साहू@सिमडेगा
ठेठईटांगर पंचायत के मुखिया नरेंद्र बड़ाईक के खिलाफ कुछ वार्ड सदस्य तथा ग्रामीण एकजुट होकर समाहरणालय पहुंचे. ग्रामीणों ने उपायुक्त को मुखिया नरेंद्र बड़ाईक के खिलाफ ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मुखिया पर योजना दिलाने के नाम पर रुपये लेने तथा योजना के चयन में पूरी तरह से मनमानी करने का आरोप लगाया है. ज्ञापन में मुखिया पर ग्रामीणों ने इंदिरा आवास, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन में राशि लेने का आरोप लगाया है.
ग्रामीण इमानुएल डुंगडुंग ने इंदिरा आवास पास कराने के नाम पर पांच हजार रुपये लेने का आरोप लगाया है. इमानुएल डुंगडुंग ने बताया कि उससे पांच हजार रुपये लेने के बाद भी आज तक उसके नाम से इंदिरा आवास पास नहीं कराया गया है. इसी प्रकार त्योफिल बा ने बताया कि पेंशन पास कराने के नाम पर उससे पांच सौ रुपये लिये गये.
कतरीना सोरेंग से आवास पास कराने के नाम पर पांच हजार रुपये लिये गये किंतु आवास पास नहीं कराया गया. ज्ञापन में लगभग एक दर्जन लोगों ने मुखिया पर विभिन्न कामों के नाम पर रूपये लेने का आरोप लगाया है.
कोनेमेंजरा के सावन लोहरा को मृत घोषित कर उसे आवास योजना से मुखिया द्वारा वंचित कर दिया गया. सावना लोहरा का आवास पास हुआ था. किंतु मुखिया द्वारा योजना की लाभुक सूची में सावना लोहरा को मृत दर्शा कर उसे योजना से वंचित कर दिया गया. सावना ने उपायुक्त से मांग की है कि उन्हें आवास योजना का लाभ दिलवायी जाए.