जिले के 600 स्कूलों में चलेगा जागरूकता अभियान : डीसी
सिमडेगा : सदर अस्पताल स्थित सभागार में खबरदार मलेरिया अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिले को मच्छर से मुक्त बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है. विशेष रूप से स्वास्थ्य कर्मियों को […]
सिमडेगा : सदर अस्पताल स्थित सभागार में खबरदार मलेरिया अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिले को मच्छर से मुक्त बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है. विशेष रूप से स्वास्थ्य कर्मियों को ईमानदारी पूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन करना होगा. खबरदार मलेरिया कार्यक्रम के तहत सभी स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाना है.
उक्त अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनायें. विशिष्ट अतिथि सिविल सर्जन डॉ पीके सिन्हा ने कहा कि मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए आयोजित यह अभियान एक महीने तक चलेगा.
उन्होंने बताया कि जिले के 600 स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाने का लक्ष्य रखाा गया है. डीएमओ डॉ पात्रिक टेटे ने कहा कि खबरदार मलेरिया अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग से सहयोग लिया जायेगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ अध्ययन शरण, सात्विक मिश्रा, सुशांत कुमार, विकास कर्मकार व गोविंद के अलावा एमपीडब्ल्यू व अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.
सिमडेगा : सदर अस्पताल स्थित सभागार में खबरदार मलेरिया अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिले को मच्छर से मुक्त बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है. विशेष रूप से स्वास्थ्य कर्मियों को ईमानदारी पूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन करना होगा. खबरदार मलेरिया कार्यक्रम के तहत सभी स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाना है.
उक्त अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनायें. विशिष्ट अतिथि सिविल सर्जन डॉ पीके सिन्हा ने कहा कि मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए आयोजित यह अभियान एक महीने तक चलेगा.
उन्होंने बताया कि जिले के 600 स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाने का लक्ष्य रखाा गया है. डीएमओ डॉ पात्रिक टेटे ने कहा कि खबरदार मलेरिया अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग से सहयोग लिया जायेगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ अध्ययन शरण, सात्विक मिश्रा, सुशांत कुमार, विकास कर्मकार व गोविंद के अलावा एमपीडब्ल्यू व अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.