संगठन को मजबूत बनाने पर बल
सिमडेगा : स्थानीय जयप्रकाश नारायण उद्यान में प्रजापति कुम्हार महासंघ की बैठक जिला अध्यक्ष पुना बेसरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक संगठन का विस्तार करने तथा इसे मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया. समाज में व्याप्त नशापान एवं दहेज प्रथा पर अंकुश लगाने का भी निर्णय लिया […]
सिमडेगा : स्थानीय जयप्रकाश नारायण उद्यान में प्रजापति कुम्हार महासंघ की बैठक जिला अध्यक्ष पुना बेसरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक संगठन का विस्तार करने तथा इसे मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया. समाज में व्याप्त नशापान एवं दहेज प्रथा पर अंकुश लगाने का भी निर्णय लिया गया.
जिला के अलावा प्रत्येक प्रखंड में सम्मेलन करने पर चर्चा की गयी. समाज द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान एवं सर्वे को शीघ्र पूरा करने की बात कही गयी. प्रत्येक प्रखंड से पांच -पांच सदस्यों की सूची जमा करने को कहा गया.
अगली बैठक 21 अक्तूबर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया.बैठक में प्रदेश मंत्री रामविलास राणा,रामचरण महतो, रामकृष्ण महतो, सुबोध महतो, लालदेव महतो, विनोद महतो, शंकर महतो,नीलांबर महतो, जितेंद्र महतो,ताराकांत महतो, रामलाल महतो, राममोहन महतो के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.