चाइना को हरा महिला हॉकी इंडिया फाइनल में
सिमडेगा : अर्जेंटीना में चल रहे तीसरे यूथ ओलंपिक गेम्स के दौरान जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल मैच में चाइना को 3-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. भारतीय टीम के कप्तान सिमडेगा की सलीमा टेटे के नेतृत्व में हॉकी इंडिया ने यह उपलब्धि हासिल की.भारतीय टीम की ओर से लालरेम सैमी, […]
सिमडेगा : अर्जेंटीना में चल रहे तीसरे यूथ ओलंपिक गेम्स के दौरान जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल मैच में चाइना को 3-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. भारतीय टीम के कप्तान सिमडेगा की सलीमा टेटे के नेतृत्व में हॉकी इंडिया ने यह उपलब्धि हासिल की.भारतीय टीम की ओर से लालरेम सैमी, मुमताज व रति ने एक-एक कोल दागे.
सलीमा टेटे के नेतृत्व में भारतीय टीम को फाइनल में प्रवेश करने उपायुक्त जटाशंकर चौधरी,हॉकी सिमडेगा के महासचिव मनोज कोनबेगी, प्रतिमा बरवा, कमलेश्वर मांझी,ओपी अग्रवाल, रामकैलाश राम,सोहन बड़ाइक,सुनील तिर्की,पंख्रासियुस टोप्पो,वीणा केरकेट्टा, मसीह दास बा आदि ने बधाई दी है.