बच्चों को स्कूल नहीं भेजने वाले अभिभावक होंगे सरकारी सुविधा से वंचित : उपायुक्त
।। रविकांत साहू ।। सिमडेगा : उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरनाडीह में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा जिला शिक्षा विभाग के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने कहा कि यह दिवस सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रो […]
।। रविकांत साहू ।।
सिमडेगा : उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरनाडीह में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा जिला शिक्षा विभाग के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने कहा कि यह दिवस सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रो में अभियान के तौर पर मनाया जा रहा है. व्यक्ति को रोजाना शौच के बाद और भोजन से पहले साबून से हाथ की सफाई अनिवार्य रूप से करना चाहिए.
उपायुक्त ने कहा, स्वच्छता से स्वस्थ्य मानसिकता का विकास होता है. कार्यक्रम में शामिल हुए अभिभावकों से उपायुक्त ने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए कहा. उन्होंने कहा, जो अभिभावक बच्चों को स्कूल नहीं भेजते उन्हें सरकारी सुविधाओं से वंचित कर दिया जायेगा.
मुखिया को वैसे लोगों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सूची के आधार पर जिला शिक्षा अधीक्षक को ‘शिक्षा का अधिकार अधिनियम’ के तहत बच्चों को स्कूल नहीं भेजने वाले अभिभावकों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है उन्हें शिक्षा से वंचित न करें.