सिमडेगा : ग्रामीण क्षेत्रों में खुले पूजा पंडालों के पट, पूजन के लिए श्रद्धालुओं का लगा तांता

रविकांत साहू@सिमडेगा बेलवरण पूजन के बाद ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के पूजा पंडालों के पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिये गये. सातवें दिन मां कालरात्रि स्वरूप का पूजन किया गया. जलडेगा पूजा समिति में पूजन पंडित अरूण मिश्र व यजमान की भूमिका धने साहु और उनकी धर्मपत्नी निभा रहे हैं. जलड़ेगा दुर्गा पूजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2018 8:26 PM

रविकांत साहू@सिमडेगा

बेलवरण पूजन के बाद ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के पूजा पंडालों के पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिये गये. सातवें दिन मां कालरात्रि स्वरूप का पूजन किया गया. जलडेगा पूजा समिति में पूजन पंडित अरूण मिश्र व यजमान की भूमिका धने साहु और उनकी धर्मपत्नी निभा रहे हैं. जलड़ेगा दुर्गा पूजा समिति द्वारा पूजा के अवसर पर रामलीला का मंचन किया गया. रामलीला में रामजन्म से लेकर ताड़का वध तक की प्रस्तुति की गयी.

नवमी तक रामलीला का मंचन किया जायेगा. दशमी के दिन प्रतिमा विसर्जन के बाद रावण कुंभकरण वध व रावण दहन कार्यक्रम के साथ धार्मिक चलचित्र का आयोजन किया जायेगा. पूजा में दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल, अमित गोयल, बसंत साहु, गोविंद अग्रवाल, पन्नालाल साहु, शंकर पति, लेंबु पति, रामेश्वर सिंह, हेमशरण सिह, संजय अग्रवाल, मदन सरकार, बेचु नायक, ढोलो सिंह, विनोद कुमार साहु, सुबास साहु, महेश साहु, चंदन मित्रा सहित अन्य लोगों का सराहणीय सहयोग मिल रहा है.

महावीर चौक कोनमेरला में बेलवरण पूजन के साथ दुर्गा पूजा पंडाल खोल दिया गया. मां के सातवें रूप कालरात्रि की पूजा पंडित गदाधर दास द्वारा कराया गया. यजमान की भूमिका प्रदीप सिंह सह धर्मपत्‍नी द्वारा निभाया जा रहा है. दुर्गा पूजा समिति कोनमेरला द्वारा नवमी के दिन तक स्थानीय स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व धार्मिक चलचित्र प्रदर्शित की जायेगी. दशमी के दिन प्रतिमा विसर्जन के साथ पूजा संपन्न होगा. ओडगा में भी दुर्गा पूजा पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है.

कुरडेग : कुरडेग उमा महेश्वर महावीर मंदिर कुरडेग परिसर में बेलवरण पूजन के साथ दुर्गा पूजा में मां के दर्शन के लिए पंडाल के पट खोले गये. सातवें दिन मां कालरात्रि स्वरूप का पूजन किया गया. सातवें दिन काफी संख्या में श्रद्धालु ने मां का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया. दुर्गा पूजा समिति द्वारा बेलवरण पूजन के साथ दुर्गा पूजा प्रारंभ हो गया. मां के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा पुरोहित बनारस के नील कमल पांडे और रूपेश मिश्रा करा रहे हैं.

यजमान के रूप में मोहन प्रसाद जायसवाल एवं धर्मपत्‍नी फुलेश्वरी देवी है. प्रसाद के रूप में जायसवाल समाज के द्वारा मालपुआ व खीर का वितरण किया गया. मंदिर समिति के संरक्षक सुशील श्रीवास्तव, अशोक गुप्ता, अध्यक्ष बैजनाथ जायसवाल, उपाध्यक्ष अनुज गुप्ता, कोषाध्यक्ष अशोक प्रसाद, श्यामू बड़ाईक, पवन गुप्ता, संजीत जायसवाल, राजनारायण प्रसाद, उमेश जायसवाल, अनिल जायसवाल, अभिषेक जायसवाल सहित मंदिर समिति के सभी लोग अपनी भागीदारी निभा रहे हैं.

ठेठईटांगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर के समीप बेलवरण पूजा के साथ मां दुर्गा के दर्शन के लिए पंडालों के पट खोल दिये गये. टांगर प्रखंड मुख्यालय में शिव मंदिर के नजदीक भव्य पंडाल निर्माण किया गया है. पंडाल में मां दुर्गा, मां सरस्वती, मां लक्ष्मी, गणेश भगवान, कार्तिक भगवान की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है. भव्य पंडाल के साथ मुख्य पथ के दोनों ओर पंडाल परिसर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है.

पूजा अर्चना में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं. पुरोहित किशोर मिश्रा और सूर्यकांत झा के द्वारा पूजा अर्चना की गयी. जिसमें यजमान की भूमिका शैलेश कुमार, बिराज महतो, आदित्य प्रसाद, मनीष कुमार, पंकज प्रसाद, आदि निभा रहे हैं. सुबह में पूजा अर्चना और आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया.

ग्रामीण पंडाल में स्थापित मां दुर्गा के दर्शन किये और प्रसाद ग्रहण किये. पूजा को सफल बनाने में दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष प्रसन्न कुमार सिन्हा, नरेंद्र बडाईक, देवसागर ठाकुर, मुकेश केसरी, मिथिलेश पांडे, धनंजय ठाकुर, अनिल कुमार गुप्ता, कुलदीप सिंह, शैलेंद्र कुमार, मनोज कुमार सिंह, रिंटू सिन्हा, राजेंद्र बडाईक, पप्पू कुमार, मोनू बड़ाइक, राजेंद्र प्रसाद सिंह, रामवृक्ष ठाकुर, मुन्ना कुमार, चुन साव, राजेंद्र प्रसाद, अमन कुमार, कुणाल कुमार, बंसी प्रसाद, अरुण कुमार, अनिल प्रसाद, परमानंद दास, राहुल दास, संदीप कुमार ने दुर्गा पूजा समिति के अन्य सदस्य भूमिका निभा रहे हैं.

इधर कोलेबिरा बानो के ग्रामीण क्षेत्रों में भी भव्य पूजा पंडाल बनाकर मां अंबे सहित सभी देवी देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू कर दी गयी है. पूजा पंडालों में ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग पधार रहे है. मां के सामने माथा टेकने के बाद श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version