जनता दरबार में ग्रामीण ने उपायुक्त से की नकली पैर लगवाने की गुहार

रविकांत साहू@सिमडेगा समाहरणालय में सोमवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने दूर-दराज से आये ग्रामीणों की समस्यायें सुनीं. झुमकाटांड़ पाकरटांड़ निवासी करमदयाल साहु ने उपायुक्त को आवेदन सौंप कर चिकडेरा फुलवाटांगर निवासी भिनसेंट केरकेट्टा से रुपये वापस कराने की गुहार लगायी. उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भिनसेंट केरकेट्टा पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2018 11:02 PM

रविकांत साहू@सिमडेगा

समाहरणालय में सोमवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने दूर-दराज से आये ग्रामीणों की समस्यायें सुनीं. झुमकाटांड़ पाकरटांड़ निवासी करमदयाल साहु ने उपायुक्त को आवेदन सौंप कर चिकडेरा फुलवाटांगर निवासी भिनसेंट केरकेट्टा से रुपये वापस कराने की गुहार लगायी.

उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भिनसेंट केरकेट्टा पर एफआईआर दर्ज करते हुए राशि वापस दिलाने का निर्देश स्थानीय थाना प्रभारी को दिया. पहाड़कोना भेलवाडीह निवासी फबियन बिलुंग ने उपायुक्त को आवेदन सौंप कर बताया कि मेरा बायां पैर कैंसर के कारण काटना पड़ा. उनकी आर्थिक स्थित अच्छी नहीं है.

फबियन बिलुंग ने उपायुक्त से नकली पैर दिलाने की गुहार लगायी. उपायुक्त ने सिविल सर्जन व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को अविलंब कार्रवाई करते हुए नकली पैर बिलुंग को मुहैया कराने का निर्देश दिया. टापुडेगा नवाटोली निवासी दिलीप महतो तथा नुऐल बागे ने उपायुक्त को आवेदन सौंप कर मनरेगा योजन का अबतक मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है.

उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को 31 अक्टूबर 2018 तक मजदूरी भुगतान कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त के साथ जनता दरबार में स्थापना उप समाहर्ता उषा मुंडू, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version