जल, जंगल व जमीन के अधिकार की जानकारी दी

सिमडेगा : सदर प्रखंड के तामड़ा सावनाटोली में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विक्सल काेंगाड़ी, कांग्रेस अल्पसंख्यक मोरचा के जिला अध्यक्ष रावेल लकड़ा, सुशील लकड़ा,जोन किंडो, मुरशीद आलम उपस्थित थे.इस अवसर पर विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि जल, जंगल, जमीन पर आदिवासियों का अधिकार है. यह हमारे आजीविका के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2018 7:49 AM
सिमडेगा : सदर प्रखंड के तामड़ा सावनाटोली में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विक्सल काेंगाड़ी, कांग्रेस अल्पसंख्यक मोरचा के जिला अध्यक्ष रावेल लकड़ा, सुशील लकड़ा,जोन किंडो, मुरशीद आलम उपस्थित थे.इस अवसर पर विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि जल, जंगल, जमीन पर आदिवासियों का अधिकार है. यह हमारे आजीविका के साधन हैं. इसे हमसे कोई नहीं छीन सकता है. किंतु भाजपा सरकार आदिवासियों के अधिकारों को छीनने का प्रयास कर रही है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आदिवासियों को अधिकार देने का काम किया है जबकि भाजपा उसे छीनने का काम कर रही है. हमें अपने अधिकारों के लिए आगे आना होगा.अल्पसंख्यक मोरचा के जिला अध्यक्ष रावेल लकड़ा ने कहा कि भाजपा की सरकार जब से सत्ता में आयी है तब से पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है.आदिवासियों को धर्म व जाति के नाम पर बांटने का काम भी कर रही है.
उन्होंने कहा आदिवासियों को सतर्क रहने की जरूरत है अन्यथा हमारा अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा. इस मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये. बैठक में इसीदोर कुल्लू,जोसेफ कुल्लू, कर्मपाल लोहरा,सिलवेस्तर कुल्लू, जोन कुल्लू,अमित कुल्लू, एडविन कुल्लू,शांति पीयूष कुल्लू,सरोजनी सोरेंग,सेमी बाड़ा, कारमेला कुल्लू,जसिंता सोरेंग,अरसेन कुल्लू के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version