सिमडेगा विधायक ने कहा, सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक
।। रविकांत साहू ।। सिमडेगा : जिला प्रशासन व जिलावासियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया. पटेल जंयती के अवसर पर रन ऑफ यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया.केलाघाघ डैम से अल्बर्ट एक्का स्टेडियम तक उपायुक्त जटाशंकर चौधरी, विधायक विमला प्रधान, जिला प्रशासन व आम जनता […]
।। रविकांत साहू ।।
सिमडेगा : जिला प्रशासन व जिलावासियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया. पटेल जंयती के अवसर पर रन ऑफ यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया.केलाघाघ डैम से अल्बर्ट एक्का स्टेडियम तक उपायुक्त जटाशंकर चौधरी, विधायक विमला प्रधान, जिला प्रशासन व आम जनता ने दौड़ लगाई. सैकड़ों की संख्या में दौड़ में लोग शामिल हुए और देश की रक्षा का संकल्प लिया.उपायुक्त ने लोगों को शपथ दिलायी.
हम सब आज यह प्रण लें कि राष्ट्र की एकता, अंखडता व सुरक्षा को बनाएं रखने में सरदार वल्लभ भाई पटेल के बताये गये रास्तों पर चलेंगे. आज पूरा देश एक साथ एकता दिवस मना रहा है. क्योंकि एकता में ही शक्ति है. हम सभी यह संकल्प लें कि एकता के साथ हम अपने देश की रक्षा करेंगे.
विधायक विमला प्रधान ने कहा कि आज पूरे देश में एकता के लिए रन फोर यूनिटी का आयोजन हो रहा है. जब भी देश पर मुसीबत आये तो सभी को मिलकर देश की रक्षा के लिए साथ खड़े रहेंगे. यह संकल्प आज हम सभी को लेना है.विधायक ने कहा, राष्ट्र की एकता, अखंडता व सुरक्षा को बनाएं रखने के लिए स्वयं को समर्पित करेंगे. जिससे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका.
समाहरणालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रन फॉर युनिटी दौड़ में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आये बालक-बालिका वर्ग को विधायक व उपायुक्त के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.बालिका वर्ग से एसएस स्कूल- सलिमा टेटे प्रथम, संत मेरीज प्लस टू सामटोली- सिल्या बाड़ा द्वितीय, एसएस स्कूल-दीप्ति कुल्लू तृतीय, एसएस स्कूल – अंजू केरकेट्टा चौथा स्थान प्राप्त की. वहीं बालक वर्ग से संत मेरीज सामटोली प्रेम केरकेट्टा प्रथम, संत मेरीज सामटोली एलरिक टोप्पो द्वितीय, संत मेरीज सामटोली नवीन बाड़ा तृतीय, एसएस प्लस टू कुलदीप उरांव चौथा स्थान प्राप्त किया.
इस अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया गया. रन फॉर युनिटी दौड़ में जिला स्तरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, आम नागरिक, स्कूली बच्चों के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे.