उपायुक्त ने दिया श्रम अधीक्षक का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश

रविकांत साहू, सिमडेगा समाहरणालय में उपायुक्त जटाशंकर चौधरी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी. श्रम अधीक्षक के द्वारा बैठक में बिना बताए अनुपस्थित रहने की लापरवाही को देखते हुए उपायुक्त ने पदाधिकारी को एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया. उन्होंने यह भी कहा कि जो श्रमिक मित्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2018 10:34 PM

रविकांत साहू, सिमडेगा

समाहरणालय में उपायुक्त जटाशंकर चौधरी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी. श्रम अधीक्षक के द्वारा बैठक में बिना बताए अनुपस्थित रहने की लापरवाही को देखते हुए उपायुक्त ने पदाधिकारी को एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया. उन्होंने यह भी कहा कि जो श्रमिक मित्र कार्य नहीं कर रहे उन्हें हटाएं.

उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना को लेकर सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों में कियोस्क मशीन की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. ताकि ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जा सके. एक भी गरीब परिवार नहीं छूटे.

जन संवाद की समीक्षा के क्रम में लंबित पाये गये विभागों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ससमय मामलों का निष्पादन नहीं किया गया तो इसकी जवाबदेही संबंधित पदाधिकारी पर तय कर कार्रवाई भी की जायेगी. चौधरी ने सभी बीडीओ को जर्जर भवनों, अति जर्जर भवन की सूची, आंगनबाड़ी संबंधी भूमि की सूची तीन दिनों के अंदर समर्पित करने का निर्देश दिया.

स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जिला में निर्मित शौचालय निर्माण का उपयोगिता प्रमाण पत्र अभी 25 हजार लंबित पाया गया. उपयोगिता प्रमाण पत्र एकत्रित करने का निर्देश उपविकास आयुक्त के द्वारा दिया गया था. परंतु अबतक उस दिशा में कार्य नहीं करने की स्थिति को देखते हुए उपायुक्त ने असंतोष जताते हुए कार्यपालक अभियंता को फटकारा लगायी.

बीएसएनएल टावर के लिए सभी अंचलाधिकारी को भूमि संबंधी प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि इस दिपावली में बिना लाईसेंसधारी को पटाखे नहीं बेचने दिया जायेगा. भीड़ वाले इलाको में नहीं खुले स्थान पर ही पटाखे बेचे जायेंगे. शहरी क्षेत्र अंतर्गत गांधी मैदान में पटाखो का मेला लगाया जायेगा. महाबीर चौक में जिले के विकास के लिए एक दीया छह नवंबर को जलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version