सिमडेगा : मंदिर से माता की मूर्ति चोरी की घटना के विरोध में दिनभर बंद रहा कुरडेग

– पुलिस को नहीं मिली अब तक अपराधियों की सुराग, 9 से आमरण अनशन रविकांत साहू@सिमडेगा कुरडेग कदम टोली मंदिर के मूर्ति चोरी हो जाने व प्रशासन द्वारा मूर्ति की बरामदगी नहीं कर पाने के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में कुरडेग आज पूरी तरह से बंद रहा. सभी समुदाय के व्यवसायी वर्ग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2018 6:20 PM

– पुलिस को नहीं मिली अब तक अपराधियों की सुराग, 9 से आमरण अनशन

रविकांत साहू@सिमडेगा

कुरडेग कदम टोली मंदिर के मूर्ति चोरी हो जाने व प्रशासन द्वारा मूर्ति की बरामदगी नहीं कर पाने के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में कुरडेग आज पूरी तरह से बंद रहा. सभी समुदाय के व्यवसायी वर्ग ने बंदी में पूरा सहयोग किया. बंदी के दौरान डीएसपी विजय आशीष कुजूर और कुरडेग बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने लोगों से बात की और आश्वासन दिया. पुलिस ने कहा कि ग्रामीणों मूर्ति को खोजने में मदद करें.

पुलिस ने बताया कि संदिग्‍ध व्यक्ति को हम पकड़ कर करवाई कर रहे हैं. बंदी में गाड़ी का संचालन स्वत: ही बंद रहा. बंदी को 3 बजे खोला गया. बंदी स्थल पर जिला विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष कौशल राज सिंहदेव भी पहुंचे. 8 नवंबर तक प्रशासन मूर्ति बरामद नहीं करती है तो 9 नवंबर से आमरण अनशन प्रखंड कार्यालय परिसर के सामने किया जायेगा. यह जानकारी लिखित रूप से प्रशासन को दी गयी है.

बंदी स्थल पर जिप सदस्य सह समाज सेवी मनोज जायसवाल, विद्याधर सिंह, जसवंत सिंह, राजवंत सिंह, भीम सिंह, उमेश जायसवाल, बैजनाथ जायसवाल, माणिक चंद जायसवाल, रविंद्र शर्मा, महेश ठाकुर, रोहित गुप्ता, संतोष गुप्ता, भोला सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में हिंदू समाज के लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version