बानो रेलवे स्टेशन पर महिला ने बच्ची को जन्म दिया

रविकांत साहू सिमडेगा : बानो रेलवे स्टेशन पर सोमवार को सुबह 8 बजे एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया. प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों सकुशल हैं. लताकेल निवासी जमीनी देवी (33) अपने पति याकूब हेमरोम और दो बच्चों के साथ काम करने के लिए रांची जा रही थी. इसी क्रम में जमीनी देवी को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 5, 2018 4:18 PM

रविकांत साहू

सिमडेगा : बानो रेलवे स्टेशन पर सोमवार को सुबह 8 बजे एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया. प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों सकुशल हैं.

लताकेल निवासी जमीनी देवी (33) अपने पति याकूब हेमरोम और दो बच्चों के साथ काम करने के लिए रांची जा रही थी. इसी क्रम में जमीनी देवी को प्रसव पीड़ा हुई.

स्टेशन पर उपस्थित महिलाओं के सहयोग से जमीनी ने बच्ची को जन्म दिया. इसके तुरंत बाद ग्रामीणों ने 108 पर फोन कर एंबुलेंस मंगवाया.

बानो प्रखंड की एंबुलेंस अधिकारी सुदामा और दिनेश तुरंत बानो स्टेशन पहुंचे. महिला व बच्ची को बानो सामुदायिक स्वस्थ केंद्रलेजाया गया.

डॉ कमलेश उरांव ने जांच के बाद कहा कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

Next Article

Exit mobile version