मानव तस्करी का एक आरोपी गिरफ्तार, दो लड़कियां बरामद
सिमडेगा : सिमडेगा पुलिस ने मानव तस्करी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस आशय की जानकारी एएचटीयू थाना प्रभारी राजे कुमारी कुजूर ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि थानाटोली निवासी नेलसन डांग दो नाबालिग लड़कियों को हैदराबाद ले जाने की फिराक में है. सूचना मिलते ही […]
सिमडेगा : सिमडेगा पुलिस ने मानव तस्करी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस आशय की जानकारी एएचटीयू थाना प्रभारी राजे कुमारी कुजूर ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि थानाटोली निवासी नेलसन डांग दो नाबालिग लड़कियों को हैदराबाद ले जाने की फिराक में है. सूचना मिलते ही पुलिस बल के जवान के साथ थाना टोली निवासी नेलसन डांग के घर पहुंचे. पुलिस को देख नेलसन भागने लगा.
पुलिस ने दौड़ा कर उसे धर दबोचा. उसके घर की तलाशी लेने पर घर के अंदर से दो नाबालिग लड़कियों को बरामद किया गया. लड़कियों ने बताया कि अच्छा पैसा एवं मोबाइल का प्रलोभन देकर एक माह से नेलसन डांग अपने किराये के मकान में रखा हुआ था और हैदराबाद ले जाने की बात कर रहा था. थाना प्रभारी राजे कुजूर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.
उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में भी नेलसन डांग मानव तस्करी के आरोप में पांच बार जेल जा चुका है. छापामारी दल में राजे कुमारी के अलावा सअनि मोजिबुल हक, सअनि पाकेस मंडल, सअनि सत्यनारायण कुमार सिंह,महिला आरक्षी सीमा कुजूर, सहायक पुलिस राहुल आदि शामिल थे.