भूतपूर्व सैनिक संघ की बैठक में समस्याओं पर की गयी चर्चा

सिमडेगा : कचहरी परिसर स्थित संघ कार्यालय में भूतपूर्व सैनिक संघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष चंदन डे ने की. बैठक में पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. बैंक ऑफ इंडिया की सभी शाखाओं में पूर्व सैनिकों के लिए सुविधा उपलब्ध नहीं कराये जाने पर चिंता व्यक्त की गयी. संघ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2018 1:55 AM
सिमडेगा : कचहरी परिसर स्थित संघ कार्यालय में भूतपूर्व सैनिक संघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष चंदन डे ने की. बैठक में पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. बैंक ऑफ इंडिया की सभी शाखाओं में पूर्व सैनिकों के लिए सुविधा उपलब्ध नहीं कराये जाने पर चिंता व्यक्त की गयी. संघ के अध्यक्ष श्री डे ने कहा कि सुविधा प्रदान करने के लिए कई बार बैंक प्रबंधन से वार्ता की गयी.
इसके बावजूद भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इससे महिला एवं बुजुर्ग पेंशनधारियों को काफी परेशानी हो रही है. निर्णय लिया गया कि बैंकों में हो रही परेशानियों के विरुद्ध संघ द्वारा चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा. संघ की अगली बैठक पांच दिसंबर को होगी. मौके पर जीवन खलखो, चंदर राम, सुरेश कंडुलना, इसीदोर बाड़ा, जुएल, सुमन डांग, अलेक्सियुस सुरीन, मरियानुस सोरेंग, एंजेल तिग्गा व सुरेश टोप्पो के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.