कार्य में कोताही नहीं बरतें

डीसी ने कहा, पल्स पोलियो पर विशेष नजर रखने की जरूरत सिमडेगा : सदर अस्पताल स्थित सिविल सजर्न कार्यालय के सभागार में पल्स पोलियो वायरस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य अतिथि उपायुक्त राजीव रंजन उपस्थित थे. कार्यशाला का उदघाटन उपायुक्त श्री रंजन ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2014 6:17 AM

डीसी ने कहा, पल्स पोलियो पर विशेष नजर रखने की जरूरत

सिमडेगा : सदर अस्पताल स्थित सिविल सजर्न कार्यालय के सभागार में पल्स पोलियो वायरस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य अतिथि उपायुक्त राजीव रंजन उपस्थित थे. कार्यशाला का उदघाटन उपायुक्त श्री रंजन ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में भारत को पोलियो मुक्त हो जाने से संबंधित विषय पर चर्चा की गयी. उपस्थित चिकि त्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को उपायुक्त राजीव रंजन ने कहा कि हमारा देश पोलियो मुक्त तो हो चुका है, फिर भी इस पर विशेष नजर रखने की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि पोलियो से संबंधित जो भी कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, उसे सुचारू रूप से चलायें. कार्य में कोताही नहीं बरतें. उन्होंने कहा कि विशेष रूप से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को इस कार्यक्रम के संचालन अहम भूमिका निभानी होगी. उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन इमानदारी पूर्वक करें. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर सिविल सजर्न डॉ एडीएन प्रसाद ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम के दौरान डब्ल्यूएचओ के डॉ आरएन प्रसाद ने पल्स पोलियो वायरस विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत देश पोलियो मुक्त तो हो गया है, किंतु संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि बच्चों को टीकाकरण जारी रहना चाहिए. यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि कोई भी बच्च टीकाकरण से वंचित नहीं रहे. उन्होंने कहा कि विदेश आने-जाने वाले लोगों पर विशेष नजर रखने की आवश्यकता है. यदि 15 वर्ष से कम उम्र का बच्च विदेश से यहां आता है तो उसका टूल टेस्ट आवश्यक है. वहीं लकवाग्रस्त लोगों का भी टूल टेस्ट जरूरी है. ताकि यह जानकारी मिल सके कि यह पोलियो नहीं है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसीएमओ डॉ बेनेदिक मिंज के अलावा सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version