21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”कुम्हारों को प्रशिक्षण देकर दूसरे राज्‍यों की तर्ज पर सालों भर रोजगार मुहैया कराया जायेगा”

रविकांत साहू@सिमडेगा केरसई प्रखंड के बाघडेगा पंचायत के स्कूल मैदान में झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ का एक दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन कुम्हार संघ के प्रखंड अध्यक्ष शंकर महतो की अध्यक्षता में किया गया. अतिथियों का स्वागत बाघडेगा मोड़ पर प्रखंड युवा मोर्चा द्वारा बाईक जुलूस निकाल कर किया गया. कुम्हार बस्ती की 201 महिलाओं […]

रविकांत साहू@सिमडेगा

केरसई प्रखंड के बाघडेगा पंचायत के स्कूल मैदान में झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ का एक दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन कुम्हार संघ के प्रखंड अध्यक्ष शंकर महतो की अध्यक्षता में किया गया. अतिथियों का स्वागत बाघडेगा मोड़ पर प्रखंड युवा मोर्चा द्वारा बाईक जुलूस निकाल कर किया गया. कुम्हार बस्ती की 201 महिलाओं ने सर पर कलश रखकर आम के पल्‍लव से परछन व माथे पर तिलक लगाकर कर भी स्वागत किया.

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गयी, साथ ही प्रखंड कुम्हार समिति द्वारा आये हुए अथितियों को सामूहिक माला पहनाया गया. सम्मेलन में माटी कला बोर्ड के चेयरमैन श्रीचंद प्रजापति ने कहा कि पूरे झारखंड में कुम्हारों की संख्या 32 लाख है. कुम्हार जाति के लोग कुम्बज ऋषि के वंशज हैं. जो सनातन धर्म से आते हैं. आज पूरे भारत में बिना कलश के पूजा नहीं होती. इतनी कला होने के बाद भी कुम्हार जाति के लोग पीछे हैं.

श्रीचंद प्रजापति ने मौजूद सभी कुम्हारों से अनुरोध किया कि कुम्हारों के हाथ से बनने वाले बर्तन का उपयोग हाड़ी दारू के लिए न हो बल्कि श्रीराम और गणेश भगवान के पूजा के लिए हो. सभी लोगों से अपने बच्चों को स्कूल भेजने को भी कहा. इसके अलावा स्वरोजगार योजना के तहत कुम्हारों को प्रशिक्षण देकर गुजरात और राजस्थान के तर्ज पर सालों भर रोजगार देने की बातें कही.

इसके अलावा यहां के कुम्हारों को बिजली का चाक सब्सिडी पर देने की योजना के बारे में बताया. इसके लिए सभी कुम्हारों को आपसी भाई चारा बना कर कुम्हार महासंघ की आवाज बुलंद करने की बातों पर जोर दिया. बेरमो विधायक जोगेश्वर महतो ने कहा कि कुम्हार जति के लोग 21वीं सदी की बुनियाद हैं.

विधायक ने कहा कि जब हम मिट्टी के हर तरह के बर्तन बना सकते हैं तो सोने के आभूषण क्यों नहीं. आज सभी कलाकृतियों की उत्पत्ति कुम्हारों की देन है. जोगेश्वर महतो ने कहा कि स्थानीय विधायक विमला प्रधान यहां के कुम्हारों की ओर ध्यान नहीं देती हैं. उन्हें कुम्हारों की स्थिति पर खास ध्यान देने की जरूरत है. कार्यक्रम का संचालन रामबिलास राणा ने किया. सम्मेलन में केरसई बीडीओ एस अभिनव, राशिद कोटवार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी धर्मदास मिंज आदि मौजूद थे.

सम्मेलन में मुख्य रूप से माटी कला बोर्ड के चेयरमैन श्रीचंद प्रजापति, सदस्य- ईश्वर प्रजापति, बेरमो विधायक जोगेश्वर महतो (बाटुल), जिला अध्यक्ष-पूना बेसरा, जिला संरक्षक रमेश महतो, लोहरदगा जिला अध्यक्ष शंभु प्रजापति, गुमला जिला अध्यक्ष बालमुकुंद महतो, लोहरदगा पूर्व जिला अध्यक्ष बजरंग प्रजापति, बानो प्रखंड अध्यक्ष राममोहन महतो, सिमडेगा जिला प्रतिनिधि शंभु सुरेंद्र महतो, महिला मोर्चा अध्यक्ष ललीता देवी, कुरडेग प्रखंड अध्यक्ष रामजी राणा के अलावा अन्य गणमान्य अथिति उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें